कोलकाता स्थित लोकप्रिय क्विक सर्विस रेस्टोरेंट ब्रांड Wow! मोमो ने मलेशियाई सॉवरेन फंड खजाना नेशनल बेरहाद से 350 करोड़ रुपए (42 मिलियन डॉलर) से अधिक की रकम जुटाई है. कंपनी इसके जरिए अपने ब्रांड का विस्तार करेगी. साथ ही डिस्ट्रिब्यूशन प्रक्रिया को मजबूत करने और रिसर्च बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा. खजाना Wow! मोमो में प्राथमिक और सेकेंडरी दोनों तरीके से निवेश करेगी. WOW मोमो के शुरुआती चरण के निवेशकों में इंडियन एंजेल नेटवर्क और सीरीज ए निवेशक लाइटहाउस फंड्स शामिल हैं. इंडियन एजेंल नेटवर्क जहां पूरी तरह से कंपनी से एग्जिट करेगा तो वहीं लाइटहाउस फंड निवेशक आंशिक रूप से एग्जिट करेंगे.
Wow! मोमो के सीईओ और सह-संस्थापक, सागर दरयानी ने कहा कि व्यवसाय में खजाना नेशनल बेरहाद से निवेश और उनके लॉन्ग टर्म नजरिए से हम स्थिरता और विकास का रास्ता तय करेंगे. हम आपसी तालमेल से एक मजबूत संतुलन बनाए रखते हुए खाद्य क्षेत्र में बड़े परिवर्तन का पावरहाउस बनने का प्रयास करेंगे. खजाना के प्रबंध निदेशक, दातो अमीरुल फैसल वान ज़हीर का कहना है कि उनका लक्ष्य Wow! के विकास को प्रोत्साहित करना है.
बता दें अगस्त 2008 में बिनोद कुमार होमगई, सागर दरयानी और शाह मिफ़तौर रहमान की ओर से स्थापित इस क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) के 35 से अधिक शहरों में 630 से अधिक आउटलेट हैं. इसकी आगामी वित्तीय वर्ष में 200 से अधिक आउटलेट्स की एक मजबूत विस्तार योजना है और इसके एफएमसीजी व्यवसाय में लगातार वृद्धि हो रही है. Wow! मोमो, स्टार्टअप के दो अन्य ब्रांड भी हैं, जिनमें Wow! चाइना और Wow! चिकेन है.
कंपनी का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में 100 से अधिक शहरों में प्रवेश करना और 1500 से अधिक दुकानों तक अपनी पहुंच बनाना हैहै. ब्रांड आगामी वित्तीय वर्ष में अपने रेडी-टू-ईट मोमोज के साथ आधुनिक व्यापार और त्वरित वाणिज्य में 50 से अधिक शहरों में 1200 से अधिक खुदरा दुकानों के साथ एफएमसीजी में विभिन्न टचप्वाइंट पर भी विस्तार कर रहा हैहै. स्टार्टअप ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में ऑपरेशन से अपने राजस्व में 2 गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 106 करोड़ रुपए से बढ़कर 219.8 करोड़ रुपए हो गया है.