मामाअर्थ (Mamaearth) की को-फाउंडर गजल अलघ ने कहा कि मोदी सरकार के सहयोग के कारण उनकी कंपनी आने वाले 10 सालों में लाखों नए रोजगार के अवसर पैदा करेगी. गजल अलघ ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार के सहयोग से ही पिछले सात वर्षों में उन्होंने अपनी कंपनी को पब्लिक करने के साथ 10,000 लोगों को रोजगार देने का काम किया है. दरअसल, गजल और उनके पति वरुण अलघ ने स्टार्टअप इंडिया के शुरू होने के बाद मामाअर्थ स्टार्टअप की शुरुआत की थी.
पीएम का किया धन्यवाद
उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी, आपके आशीर्वाद और आपकी सरकार के सहयोग से हम अगले 10 वर्षों में रोजगार के लाखों नए अवसर पैदा करेंगे.’ इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कंपनी की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी है और साथ ही कहा कि हमारी सरकार सक्रिय रूप से स्टार्टअप और वेल्थ क्रिएशन को प्रोत्साहित करती है.
Thank you @narendramodi ji 🙏
Aapke aashirvaad aur Modi sarkaar ke support ke sath lakhon jobs create karenge agle 10 saal mein.
This truly fuels our passion and makes us even more determined to succeed. We will take Indian beauty to the world and place the Bharat flag… pic.twitter.com/GzuEU6Qrfc
मामाअर्थ के सह संस्थापक और अपने पति वरुण अलघ की ओर से ‘विशेष संपर्क अभियान’ पर गई स्पीच को प्रोत्साहित करते हुए गजल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि पीएम मोदी की तरफ से मिली बधाई हमें काफी प्रोत्साहित करता है और हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. हम भारतीय सुंदरता को वैश्विक मंच पर ले जाएंगे और भारत के झंडे को हर जगह फहराने का काम करेंगे. उन्होंने अंत में लिखा, ‘हम पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद.’
जॉब छोड़ कर शुरू किया स्टार्टअप
वरुण अलघ ने अपनी स्पीच में बताया कि 2016 में स्टार्टअप इंडिया के शुरू होने के बाद, उन्होंने जॉब छोड़ कर मामाअर्थ शुरू करने का फैसला किया. हमने अब तक अपने क्वालिटी और विश्वसनीयता को बनाए रखा है. उन्होंने कहा कि अब देश को नौकरी पैदा करने, प्रोडक्ट्स की क्वालिटी और रिसर्च पर कार्य करने की जरूरत है.