मजबूत मांग के चलते घरेलू यात्री वाहनों (पैसेंजर व्हीकल) की थोक बिक्री में उछाल आया है. जनवरी में इसमें सालाना आधार पर 14 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान यूनिट की बिक्री बढ़कर 3,93,074 हो गई है. यह जनवरी में अभी तक दर्ज की गई बिक्री का सर्वाधिक आंकड़ा है. इससे पहले जनवरी 2023 में थोक बिक्री 3,46,080 यूनिट रही थी.
वाहन कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की ओर से बुधवार को आंकड़े जारी किए गए. डेटा के मुताबिक दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,95,183 यूनिट रही. वहीं जनवरी 2023 में थोक बिक्री 11,84,376 यूनिट रही थी.
दोपहिया वाहनों की भी अच्छी बिक्री
सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल का कहना है कि सकारात्मक उपभोक्ता ट्रेंड के बीच यात्री वाहन की बिक्री मजबूत बनी हुई है. दोपहिया वाहन यूनिट में भी जनवरी में अच्छी वृद्धि देखी गई है. साथ ही ग्रामीण बाजार में भी सुधार जारी है. तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री जनवरी में नौ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 53,537 यूनिट रही, जबकि जनवरी 2023 में यह 48,903 यूनिट थी.
हालांकि जनवरी 2024 में कॉमर्शियल वाहन क्षेत्र में वृद्धि नहीं हुई, लेकिन चालू वित्त वर्ष के अगले दो महीनों में इसमें अच्छी मांग की संभावना है.
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से जनवरी की अवधि में यात्री वाहनों और तिपहिया वाहनों की अब तक की सर्वाधिक बिक्री दर्ज की गई.
Published - February 14, 2024, 02:08 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।