वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने अपनी कारों के दाम बढ़ा दिए हैं. कंपनी ने सभी मॉडलों की कीमत में दो फीसद तक के इजाफे की योजना बनाई है. ये निर्णय बढ़ती मैन्यूफैक्चरिंग और सामग्री लागत के प्रभाव को कम करने के लिए लिया गया है. बढ़ी हुई दरें एक जनवरी, 2024 से लागू होंगी. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
इससे पहले मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसे दिग्गज वाहन निर्माताओं ने भी गाडि़यों की कीमतें जनवरी से बढ़ाने की घोषणा की थी.
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि मैन्यूफैक्चरिंग और स्पेअर पार्ट्स के महंगे होने के कारण कंपनी ने अपने सभी मॉडलों की कीमत में इजाफा करने का फैसला लिया है. बता दें फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया भारत में 11.48 लाख रुपए से लेकर 35.17 लाख रुपए तक की गाड़ियां बेचती है.