US Banking Crisis: अमेरिका में बैंकिंग क्राइसिस बढ़ता ही जा रहा है. अमेरिका में एक और रीजनल अमेरिकी बैंक बंद हो गया है. अमेरिकी सरकार ने वित्तीय संकट के चलते सिटिजन बैंक को बंद करने का ऐलान किया है और इसका कंट्रोल अब अमेरिकी नियामक फेडरल डिपाजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) को दे दिया गया है. हालांकि सरकार की तरफ से इस बैंक को बंद करने को लेकर कोई निर्देश नहीं दिया गया था.
अमेरिका में बंद होने वाला पांचवा बड़ा बैंक
अमेरिका में एक बार फिर बैंकिंग संकट विकराल रूप लेता जा रहा है. अब तक कुल पांच बैंक बंद कर दिए गए हैं. एडीआईसी ने सिटीजन्स बैंक के बंद होने को लेकर एक बयान जारी किया है, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि सिटीजन्स बैंक को बंद कर दिया गया है. साथ ही बैंक के डिपाजिट्स की सुरक्षा के लिए एफडीआईसी ने लोवा ट्रस्ट और सेविंग्स बैंक के साथ एक साझेदारी भी की है. यानी अब सिटीजन्स बैंक को लोवा ट्रस्ट और सेविंग्स बैंक के पास ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इसके बाद, सिटीजन्स बैंक के ग्राहक अपने आप ही लोवा ट्रस्ट एंड सेविंग्स बैंक के ग्राहक बन जाएंगे. सिटीजन्स बैंक के ग्राहकों की ब्रांच भी नहीं बदलेगी, जब तक लोवा ट्रस्ट एंड सेविंग्स बैंक से ग्राहकों को ब्रांच बदलने की बात नहीं करता है.
सोमवार को खुलेगा बैंक
सभी जमाओं को संभालने के अलावा लोवा ट्रस्ट एंड सेविंग्स बैंक अनिवार्य रूप से विफल बैंक की सभी संपत्तियों को खरीदने के लिए सहमत हो गया है. एफडीआईसी ने अपने बयान में यह जानकारी दी है कि सिटीजन्स बैंक की दो ब्रांच लोवा ट्रस्ट और सेविंग बैंक की तरह सोमवार को खुलेंगी और इनमें कामकाज सामान्य रहेगा. इतना ही नहीं, अगर किसी का खाता इस बैंक में है तो वह एटीएम के माध्यम से अपना पैसा निकाल भी सकते हैं. गौरतलब है कि सिटीजन्स बैंक की कुल संपत्ति 30 सितंबर, 2023 तक लगभग 66 मिलियन डॉलर और कुल जमा 59 मिलियन डॉलर थी.
Published - November 6, 2023, 12:35 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।