आजकल लेनदेन के लिए देश में एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) का खूब इस्तेमाल हो रहा है. अब जल्द ही इस भुगतान प्रणाली की शुरुआत श्रीलंका में भी होगी. ये जानकारी गुरुवार को श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों के आगमन की 200वीं वर्षगांठ पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी. उन्होंने कहा कि भारत और श्रीलंका ने प्रस्तावित आर्थिक और प्रौद्योगिकी सहयोग समझौते पर बातचीत में अच्छी प्रगति की है. यूपीआई की शुरुआत से आर्थिक सुधार में मदद मिलेगी.
वित्त मंत्री ने कहा कि दोनों देश नए फोकस क्षेत्र के रूप में कनेक्टिविटी के साथ हमारे सभ्यता संबंधों को गहरा कर रहे हैं. जैसा कि हम अपने दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाते हैं, हम अपने लोगों के लिए अनुभवों और अवसरों के लिए बेहतर चीज का निर्माण करते हैं. हम अतीत की चुनौतियों पर काबू पाते हुए साझा समृद्धि के साथ भविष्य को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. श्रीलंका से भारत के बेहतर रिश्ते के बारे में बात करते उन्होंने कहा कि एक सच्चे दोस्त के रूप में भारत आर्थिक सुधार की राह पर श्रीलंका के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा. भारत ने श्रीलंका को 4 बिलियन डॉलर से अधिक की वित्तीय सहायता प्रदान की. उन्होंने कहा कि हम आईएमएफ को वित्तीय आश्वासन देने वाले पहले द्विपक्षीय ऋणदाता थे.
Published - November 3, 2023, 03:47 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।