आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं. यही वजह है कि यूपीआई से लेन-देन का आंकड़ा बढ़ गया है. नवंबर में यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर महीने में इससे 17.4 लाख करोड़ रुपए के ट्रांजैक्शन्स हुए हैं, जो अक्टूबर महीने से करीब 1.4 फीसदी ज्यादा है. पिछले महीने 17.16 लाख करोड़ रुपए के ट्रांजैक्शन्स किए गए थे. हालांकि UPI ट्रांजैक्शन्स की संख्या की बात की जाए तो अक्टूबर महीने में नवंबर महीने के मुकाबले 1.5 फीसदी ज्यादा ट्रांजैक्शन्स हुए थे. अक्टूबर में 11.41 अरब ट्रांजैक्शन्स हुए, जबकि, नवंबर महीने में 11.24 ट्रांजैक्शन हुए. वहीं सितंबर महीने में ट्रांजैक्शन्स की कुल संख्या 10.56 अरब थी.
तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) लेनदेन की मात्रा में भी गिरावट देखने को मिली है. नवंबर में यह 4 प्रतिशत घटकर 472 मिलियन रह गई, जबकि अक्टूबर में यह 493 मिलियन और सितंबर में 473 मिलियन थी. मूल्य संदर्भ में, नवंबर में यह आंकड़ा अक्टूबर के 5.38 ट्रिलियन रुपए की तुलना में थोड़ा कम होकर 5.35 ट्रिलियन रुपए रह गया.
आंकड़ों के अनुसार नवंबर में FASTag लेनदेन में इजाफा हुआ. अक्टूबर में ये 320 मिलियन की तुलना में बढ़कर 321 मिलियन हो गया. हालांकि FASTag लेनदेन के मूल्य की बात करें तो यह 5,303 करोड़ रुपए देखा गया था, जो अक्टूबर में 5,539 करोड़ रुपए से 4 प्रतिशत कम है.
फास्टैग के अलाावा आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) में भी बढ़त देखने को मिली. यह10 प्रतिशत बढ़कर 110 मिलियन पर पहुंच गई, जबकि अक्टूबर में यह 100 मिलियन थी. मूल्य के लिहाज से भी नवंबर में यह 14 प्रतिशत बढ़कर 29,640 करोड़ रुपए हो गया, जबकि अक्टूबर में यह 25,973 करोड़ रुपए था.