UPI लॉन्च होने के कुछ सालों तक कई पेमेंट एग्रीगेटर्स ने यूजर्स अपने प्लेटफॉर्म की तरफ आकर्षित करने के लिए कैशबैक और रिवार्ड्स दिए. यूजर्स ने भी कैशबैक हासिल करने के लिए अलग-अलग पेमेंट सर्विस से जुड़े. लेकिन धीरे-धीरे यह कैशबैक न के बराबर मिलने लगे. अब एक बार फिर आपके पास UPI पेमेंट पर कैशबैक कमाने का मौका है. यह सुविधा आपको प्राइवेट सेक्टर का बैंक DCB बैंक दे रहा है. DCB बैंक के ‘हैप्पी सेविंग्स अकाउंट’ के तहत UPI ट्रांजैक्शन पर हर महीने ग्राहकों को 625 रुपए तक का कैशबैक दिया जा सकता है. 625 रुपए का यह कैशबैक सिर्फ डेबिट ट्रांजैक्शन पर दिया जाएगा.
कैशबैक पाने के लिए हैप्पी सेविंग्स अकाउंटहोल्डर्स को कम के कम 500 रुपए की ट्रांजेक्शन करनी होगी. इसके लिए आपके खाते में 10 हजार रुपए का मिनिमम एवरेज क्वार्टरली बैलेंस होना चाहिए. साथ ही ग्राहक को अपने खाते में कम से कम 25 हजार रुपए का बैलेंस मेंटेन करना होगा. DCB बैंक के मुताबिक हैप्पी सेविंग्स अकाउंटहोल्डर्स को UPI डेबिट ट्रांजैक्शन करने पर एक वित्त वर्ष में अधिकतम 7,500 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है.
7,500 रुपए का कैशबैक
ग्राहकों की तरफ से एक तिमाही में किए गए ट्रांजैक्शन के आधार पर कैश बैक दिया जाएगा. बैंक के मुताबिक एक तिमाही खत्म होने के बाद कैशबैक को अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा.
DCB हैप्पी सेविंग्स अकाउंट में अन्य सुविधाएं
DCB बैंक में हैप्पी सेविंग्स अकाउंट खुलवाने पर ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री RTGS, NEFT और IMPS पेमेंट की सुविधा मिलेगी. ग्राहकों को दूसरे बैंकों के एटीएम से फ्री में अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन करने की सुविधा भी मिलेगी.
FD पर ब्याज
DCB बैंक में FD खुलवाने पर सामान्य ग्राहकों को 8 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.60 फीसद का ब्याज मिलता है. बैंक ने सामान्य नागरिकों के लिए 12 महीने 1 दिन से 12 महीने 10 दिन की अवधि पर ब्याज दर 10 बीपीएस बढ़ाकर 7.75 फीसद से 7.85 फीसद कर दी है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए समान अवधि के लिए इसे 8.25 फीसद से बढ़ाकर 8.35 फीसद कर दिया गया है.