राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में भक्तों के यहां दर्शन करने आने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए यूपी सरकार हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू करने वाली है. यह सेवा 6 जिलों से संचालित की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक जनवरी महीने के आखिर से ये सर्विस मुहैया कराई जाएगी. हेलीकॉप्टर सेवाएं गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से शुरू होगी.
इस सिलसिले में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से एक बयान जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि राम भक्तों और अयोध्या धाम आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए ये सेवा शुरू की जा रही है. पर्यटन विभाग इस पहल की देखरेख करेगा. जो भक्त अयोध्या के हवाई दृश्य देखने के इच्छुक हैं वे इस सेवा का लाभ ले सकेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से हेलीकॉप्टर सेवा का उद्घाटन करेंगे.
जरूरी बातें
यह हवाई दौरा राम मंदिर, हनुमानगढ़ी और सरयू घाट सहित प्रमुख पर्यटन स्थलों को कवर करेगा. हेलीकॉप्टर में अधिकतम पांच श्रद्धालु शामिल हो सकते हैं, जिसमें वजन सीमा 400 किलोग्राम है. वहीं भक्तों को अधिकतम पांच किलोग्राम तक सामान ले जाने की अनुमति होगी.
कितना होगा किराया?
हेलीकॉप्टर यात्रा में राम मंदिर, हनुमानगढ़ी और सरयू घाट शामिल हैं. हेलीकॉप्टर सरयू नदी के तट पर पर्यटन गेस्ट हाउस में एक हेलीपैड से उड़ान भरेंगे. अलग-अलग जिलों से चलाई जाने वाली हेलीकॉप्टर सेवा के लिए किराया अलग-अलग होगा. अगर आप गोरखपुर से अयोध्या तक हेलीकॉप्टर सेवा लेते हैं तो प्रति यात्री किराया 11,327 रुपए होगा. ये 40 मिनट में 126 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. जो श्रद्धालु वाराणसी के नमो घाट से हेलीकॉप्टर सेवा लेते हैं तो प्रति व्यक्ति 14,159 रुपए बतौर किराया चुकाना होगा. वहीं लखनऊ में रमाबाई से सेवाएं उपलब्ध हैं, जो समान किराये पर 45 मिनट में 132 किमी की दूरी तय कर सकेंगे. प्रयागराज में पर्यटन गेस्ट हाउस के पास हेलीपैड से हेलीकॉप्टर उड़ान सेवा लेने पर प्रति व्यक्ति 14,159 रुपए किराया चुकाना होगा.