अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर वीडियो कॉल और वॉइस कॉल की सुविधा भी मिलेगी. एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा है कि यह ऑडियो-वीडियो कॉलिंग या अर्ली वर्जन है जो फिलहाल चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है. हालांकि अमेरिकी अरबपति के मुताबिक जल्द सभी ट्विटर यूजर्स( वर्तमान में X) एक दूसरे को वीडियो और ऑडियो कॉल कर पाएंगे.
एक्स ने अपनी वेबसाइट पर यह भी लिखा, “हम एक्स, ऑडियो और वीडियो कॉलिंग पर संचार का एक नया तरीका जारी कर रहे हैं. ऑडियो और वीडियो कॉलिंग अब iOS पर उपलब्ध है और जल्द ही Android पर भी उपलब्ध होगी.”
फिलहाल जो लोग इस फीचर का इस्तेमाल कर पा रहे हैं उनकी ऐप की सेटिंग में एक नया “अनेबल ऑडियो और वीडियो कॉलिंग” का फीचर दिख रहा है. इसके तहत आप “सुविधा को चालू कर सकते हैं और फिर चुन सकते हैं कि आप किसके साथ इसका उपयोग करने में सहज हैं.” इसमें आपको कॉन्टेक्ट्स, फॉलो करने वाले अकाउंट और वेरिफाइड यूजर्स से कॉल रीसीव करने का विकल्प मिलेगा. आप किसी अन्य उपयोगकर्ता के साथ डीएम खोलकर, स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में फोन आइकन का चयन करके और ऑडियो या वीडियो कॉल चुनकर कॉल कर सकते हैं.
आईओएस पर ऑडियो या वीडियो कॉल कैसे करें
– लिफाफा आइकन टैप करें. आपको अपने मैसेज पर निर्देशित किया जाएगा.
-डीएम में दी गई मौजूदा बातचीत पर टैप करें या एक नई बातचीत शुरू करें.
-फ़ोन आइकन पर टैप करें, और वहां से आप ऑडियो कॉल शुरू करने के लिए ऑडियो कॉल पर टैप करें या वीडियो कॉल शुरू करने के लिए वीडियो कॉल पर टैप करें
-जिस खाते पर आप कॉल करेंगे उसे एक सूचना मिलेगी कि आप उन्हें कॉल कर रहे हैं और यदि वे नहीं उठाते हैं तो उन्हें एक सूचना मिलेगी कि उनसे कॉल छूट गई है.
अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.