त्योहारों के बाद भी खूब बिक रहे हैं टीवी और फ्रिज, ये रहा कारण
शादियों में बंपर खरीदारी की वजह से हाल के दिनों में देश की प्रमुख घरेलू उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों की बिक्री में जोरदार उछाल देखने को मिला है.
भारत में अक्सर दिवाली जैसे त्योहारी सीजन में टीवी फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खूब बिक्री होती है. लेकिन इस बार दिसंबर में भी इलेक्ट्रिक सामानों की जमकर बिक्री हो रही है. इसकी वजह है शादी-विवाह का सीजन. शादियों में बंपर खरीदारी की वजह से हाल के दिनों में देश की प्रमुख घरेलू उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों की बिक्री में जोरदार उछाल देखने को मिला है.
कंपनियों के मुताबिक इस बार महानगरों की बजाए टियर 2 और टियर 3 शहरों से जबर्दस्त मांग देखने को मिल रही है. इन शहरों में एंट्री रेंज के के उत्पादों की मांग में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है. त्योहारी सीजन में प्रीमियम उत्पादों की मांग की वजह से इस उद्योग की बिक्री 15-20 प्रतिशत बढ़ी थी. शादियों की वजह से उनकी मांग में और उछाल आया है.
नवंबर में कुछ शुरुआती रिस्पॉन्स मिलने के बाद एलजी, गोदरेज अप्लायंसेज और पैनासोनिक जैसी कंपनियों ने वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, टीवी, माइक्रो ओवन से लेकर छोटे रसोई उपकरणों तक के अपने उत्पादों पर वित्तपोषण योजनाओं के साथ-साथ अपने त्योहारी पेशकश को आगे बढ़ा दिया है.
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरण विनिर्माता संघ (सिएमा) के अध्यक्ष सुनील वाचानी ने कहा कि चालू शादी के मौसम से उद्योग में बड़े और प्रवेश स्तर के उत्पादों की मांग बढ़ने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘दिवाली की त्योहारी धारणा और मौजूदा शादी-विवाह के सीजन के कारण कई कंपनियों ने नवंबर में सकारात्मक रुझान का अनुभव किया.’
व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि 23 नवंबर से शुरू हुए चालू शादी-विवाह के सीजन के दौरान लगभग 35 लाख शादियां होने की उम्मीद है, जिससे 4.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होगा.
गोदरेज अप्लायंसेज के कारोबार प्रमुख और कार्यकारी उपाध्यक्ष कमल नंदी के अनुसार, शादी का सीजन आमतौर पर त्योहारी सीजन के बाद अन्य उपकरणों के अलावा रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन की बिक्री को बढ़ावा देता है और यह मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों और शुरुआती स्तर के क्षेत्रों में होता है.