अगर आप व्यस्त हैं तो आपको फोन की चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब आप आप अपनी आवाज को डिजिटल वॉइस में तब्दील कर सकते हैं और फोन का जबाव दे सकते हैं. दरअसल कॉलर आईडी कंपनी ट्रूकॉलर (Truecaller) ने माइक्रोसॉफ्ट एज़्योर एआई स्पीच के साथ साझेदारी की घोषणा की है. साझेदारी का मकसद एक नया फीचर लाना है जिससे यूजर्स ट्रूकॉलर पर अपनी आवाज रिकॉर्ड कर सकते हैं और कॉल का जवाब देने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
कैसे काम करेगा फीचर
ट्रूकॉलर ने 2022 में एक एआई असिस्टेंट फीचर पेश किया था. यह ऑटोमैटिकली फोन या स्क्रीन कॉल का जवाब दे सकता है और मैसेज रिसीव कर सकता है. इसके तहत ग्राहकों को कॉल का कारण देखने और बाद में जबाव देने या रिकॉर्ड करने की अनुमति देती है. पहले, यूजर्स को जबाव देने के लिए इसके वॉयस असिस्टेंट का चयन करना पड़ता था. लेकिन अब Microsoft के पर्सनल असिस्टेंट के जरिए आप अपनी खुद की आवाज़ को Digital वॉइस में बदल सकते हैं.
आवाज को कर सकेंगे कॉपी
अब, यूजर्स अपनी आवाज को कॉपी करके जबाव दे सकते हैं. इससे कॉल करने वालों को पर्सनलाइज्ड एक्सिपिरियंस मिलेगा. एक ब्लॉग पोस्ट में, माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि पर्सनल वॉयस फीचर लिमिटिड बेसिस पर और वॉयस असिस्टेंट जैसे खास इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है. ट्रूकॉलर का यह फीचर फिलहाल कुछ देशों में ही उपलब्ध है. जल्दी ही इसके कई और देशों में भी रोल आउट किया जाएगा.
क्या है Microsoft Azure AI स्पीच
Microsoft Azure AI स्पीच को नवंबर 2023 में लॉन्च किया गया था. यह पर्सनल वॉयस फीचर यूजर्स को ऐप में अपनी खुद की आवाज को AI आवाज बनाने और इस्तेमाल करने की अनुमति देता है. इसकी पहुंच सीमित है और इसमें वॉटरमार्क शामिल हैं. वॉयस असिस्टेंट के अलावा, इसका इस्तेमाल स्पीच ट्रांसलेशन और कंटेंट क्रिएट करने के लिए किया जा सकता है.
कैसे करें इस्तेमाल?
सिर्फ Truecaller के प्रीमियम सब्सक्राइबर ही इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए ट्रूकॉलर का अपडेटेड वर्जन आपके फोन में होना चाहिए. App की सेटिंग्स में Assistant Settings खोलें. यहां पर्सनल वॉइस सेट करने का ऑप्शन मिलेगा. अब अपनी वॉइस रिकॉर्ड कर अपलोड करें. अब आपकी डिजिटल वॉइस क्रिएट हो चुकी है.