कॉलर आईडी ऐप ट्रूकॉलर अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर लाया है. कंपनी ने 26 फरवरी को इसके लॉन्च की घोषणा की. इसके तहत अब एआई से आप कॉल रिकॉर्ड कर सकेंगे. इतना ही नहीं इस सुविधा में आपको कॉल रिकॉर्डिंग, एआई ट्रांसक्रिप्शन और कॉल समरी के साथ मिलेगी. यह फीचर एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफार्मों के लिए उपलब्ध होगा.
ट्रूकॉलर ने बताया कि प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान पर उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा शुरू हो गई है, जिसकी कीमत 75 रुपए प्रति माह या 529 रुपए सालाना है. वर्तमान में कॉल ट्रांसक्रिप्शन केवल अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में ही उपलब्ध होता है, लेकिन आने वाले महीनों में ये सुविधा और ज्यादा भाषाओं में मिल सकेगी.
आईओएस पर कॉल कैसे रिकॉर्ड करें
– कॉल करने के बाद फोन पर ट्रूकॉलर ऐप खोलें. – ऐप के अंदर “खोज” टैब पर जाएं और ‘कॉल रिकॉर्ड करें’ विकल्प पर क्लिक करें. – इसके जरिए एक अलग रिकॉर्डिंग लाइन पर कॉल करेगा, जो ट्रूकॉलर की ओर से दिया गया एक विशेष नंबर है. – अब मुख्य कॉल और रिकॉर्डिंग लाइन को मर्ज करने का विकल्प स्क्रीन पर दिखाई देगा. – कॉल को मर्ज करने के लिए क्लिक करें, ऐसा करते ही कॉल रिकॉर्डिंग अपने आप शुरू हो जाएगी. – जब रिकॉर्डिंग हो जाएगी तो एक पुश नोटिफिकेशन आपको मिलेगा. – यह रिकॉर्डिंग डिवाइस पर सेव हो जाता है. आप चाहे तो इसे iCloud पर बैकअप में भी रख सकते हैं. – इसके अलावा पहले से रिकॉर्ड की गई कॉल को ट्रूकॉलर ऐप के अंदर भी एक्सेस किया जा सकता है.
एंड्रॉइड पर कॉल रिकॉर्ड करने के तरीके
– अगर आप ट्रूकॉलर का उपयोग कर रहे हैं, तो कॉल रिकॉर्डिंग का विकल्प मिलेगा. – दूसरे डायलर पर उपयोगकर्ताओं के पास कॉल रिकॉर्डिंग शुरू करने या खत्म करने के लिए स्क्रीन पर एक फ्लोटिंग बटन होगा. – कॉल रिकॉर्ड होने पर ट्रांसक्रिप्शन देखने के लिए एक पुश नोटिफिकेशन आपको मिलेगा. – उपयोगकर्ता रिकॉर्डिंग का नाम बदल सकते हैं, हटा सकते हैं और उन्हें विभिन्न ऐप्स पर साझा कर सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।