1 नवंबर से कुछ आईफोन और एंड्रॉयड फोन्स पर 1 नवंबर से व्हाट्सऐप काम करना बंद कर देगा
Changes from November 1: अक्टूबर का महीना कल खत्म होने जा रहा है. इसी के साथ ही एक नवंबर से कई बदलाव होने जा रहे हैं. ये सभी बदलाव आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे. इसमें बैंक लेकर एलपीजी आदि कई बदलाव शामिल हैं. 1 तारीख आने से पहले आप इन नियमों के बारे में जरूर जान लें. वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. आइए आपको बताते हैं कि 1 नवंबर से क्या बदलाव होने जा रहे हैं –
बैंक रहेंगे बंद
नवंबर में बैंक भी काफी दिन बंद रहेंगे, लगभग 17 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में दूसरे और चौथ शनिवार के साथ रविवार भी शामिल हैं. जिन लोगों को नवंबर में बैंक से जुड़े जरूरी काम निपटाने हैं, उन्हें छुट्टियों की लिस्ट देख लेना चाहिए और अपने काम की प्लानिंग पहले ही कर लेनी चाहिए.
व्हाट्सऐप बंद हो जाएगा
1 नवंबर से कुछ आईफोन और एंड्रॉयड फोन्स पर 1 नवंबर से व्हाट्सऐप काम करना बंद कर देगा. व्हाट्सऐप पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 1 नवंबर से फेसबुक के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड 4.0.3 Ice Cream Sandwich, iOS 9, और KaiOS 2.5.0 को सपोर्ट नहीं करेगा. जिन स्मार्टफोन्स पर यह सपोर्ट नहीं करेगा, उनमें सैमसंग, ZTE, हुवावे, सोनी, Alcatel आदि शामिल हैं.
वीडियो कॉल के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की सुविधा
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 1 नवंबर से नई सुविधा शुरू करने जा रहा है.अब पेंशनर घर बैठे वीडियो कॉल के जरिए एसबीआई में अपना लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण पत्र सबमिट कर सकेंगे. लाइफ सर्टिफिकेट पेंशनधारक के जिंदा होने का प्रमाण होता है. पेंशन जारी रखने के लिए इसे हर साल उस बैंक, डाकघर या वित्तीय संस्थान में जमा करना होता है, जहां पेंशन आती है.
खुल जाएंगे स्कूल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 नवंबर से सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की इजाजत दी जाएगी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जो लोग ऑनलाइन पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं, वे कर सकते हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कोरोना के मामलों के घटने की वजह से ऐसा फैसला किया गया है.
सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है बदलाव
1 नवंबर से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होने की उम्मीद है. ऐसा माना जा रहा है कि LPG की कीमतों में बढ़ोतरी की जा सकती है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलपीजी की बिक्री पर होने वाले नुकसान को देखते हुए, सरकार एक बार फिर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को बढ़ा सकती है. अगर ऐसा हुआ, तो ये सभी कैटेगरी में रसोई गैस की कीमतों में पांचवीं बढ़ोतरी होगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।