PMLA case: आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन के कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत शुक्रवार को एक अदालत में पेश हुए. बाद में उन्हें जमानत दे दी गई.
धूत प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के स्पेशल कोर्ट के सामने उपस्थित हुए. इस केस (PMLA case) में पेश होने के लिए उन्हें समन जारी किया गया था.
स्पेशल जज एए नंदगांवकर ने 5 लाख रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी.
कोर्ट ने उन्हें निर्देश दिया कि वे अदालत की मंजूरी के बिना देश छोड़कर न जाएं. कोर्ट ने उन्हें अपना पासपोर्ट जांच एजेंसी ईडी के पास जमा कराने का भी आदेश दिया है.
विशेष अदालत ने यह भी कहा है कि इस केस की जांच के लिए बुलाए जाने पर उन्हें ईडी के सामने पेश होना होगा.
इसी मामले (PMLA case) में कोर्ट ने 30 जनवरी को आईसीआईसीआई की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को भी समन जारी किया था.
दीपक कोचर न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि चंदा कोचर पिछले महीने कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुई थीं और बाद में उन्हें बेल दे दी गई.
ईडी ने सितंबर 2020 में दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सीबीआई के उनके, चंदा कोचर, धूत और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद ईडी ने इनके खिलाफ एक क्रिमिनल केस दर्ज किया था.
ईडी ने आरोप लगाया था कि चंदा कोचर की अगुवाई में आईसीआईसीआई बैंक की एक कमेटी ने वीडियोकॉन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को 300 करोड़ रुपये का लोन दिया गया था और इसके बदले में 64 करोड़ रुपये की रकम न्यूपावर रिन्यूएबल प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर की गई थी. ईडी का कहना है कि लोन देने के एवज में बतौर रिश्वत यह रकम न्यूपावर को दी गई थी.
ईडी का कहना है कि न्यूपावर के मालिक दीपक कोचर हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
Money9 Summit: Elixir Equities Founder और BSE, NSE, CDSL सदस्य Dipan Mehta के साथ खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: क्या Financial Inclusion को बढ़ावा दे पाएंगी फिनटेक कंपनियां?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Mutual Fund इंडस्ट्री के लिए कैसा रहेगा भविष्य?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सौगत भट्टाचार्य, सिद्धार्थ सान्याल, रजनी सिन्हा और अतुल जोशी से खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सुभ्रजीत मुखोपाध्याय, वेंकटेश नायडू, हर्ष रूंगटा और प्रिया देशमुख से चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Edelweiss AMC की MD और CEO राधिका गुप्ता के साथ खास चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit में वाणिज्य राज्य मंत्री Anupriya Patel के साथ चर्चा
Updated:March 15, 2023