दक्षिण अफ्रीकी आल राउंडर क्रिस मौरिस गुरूवार को युवराज सिंह को पीछे छोड़कर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) नीलामी इतिहास में सबसे ज्यादा मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गये जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रूपये में खरीदा.
उनसे पहले एक और आल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल 14.25 करोड़ रुपये की राशि हासिल करने में सफल रहे जिनकी बोली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने जीती. हालांकि मैक्सवेल का इस टी20 लीग में प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं है.
किंग्स इलेवन पंजाब के पास नीलामी से पहले आठों टीमों में सबसे ज्यादा राशि थी, उसने गेंदबाजी विभाग की कमी को भरने के लिये आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को 14 करोड़ रुपए में खरीदा. 24 साल के इस खिलाड़ी ने आस्ट्रेलिया के लिये दो टेस्ट, 13 वनडे और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मेच खेले हैं. वह हाल में बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी रहे.
मौरिस का आधार मूल्य 75 लाख रुपये का था और उनके लिए चार टीमों ने बोली लगायी जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच उन्हें लेने के लिए बोली लगती रही. अंत में राजस्थान रॉयल्स ने रिकार्ड बोली में उन्हें खरीद लिया, जिससे वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए और इस तरह उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2015 में 16 करोड़ रुपए में खरीदा था.
हालांकि, आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी विराट कोहली ही रहेंगे जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 17 करोड़ रुपये में रिटेन (टीम में बरकरार रखना) किया था. मौरिस ने 70 आईपीएल मैचों में 23.95 के औसत से 551 रन बनाए हैं और 80 विकेट चटकाये हैं.
राजस्थान रॉयल्स के मुख्य परिचालन अधिकारी जेक लूच मैक्रम ने मौरिस को खरीदने के बारे में कहा, ‘‘हमने नीलामी से पहले ही क्रिस से बात की थी और उसकी पूर्ण मेडिकल समीक्षा करायी थी. वह अभी दक्षिण अफ्रीका में ‘बायो-बबल’ में हैं और उन्हें घरेलू टूर्नामेंट खेलना है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘क्रिस राजस्थान रॉयल्स के पूर्व खिलाड़ी रहे हैं और वह उन अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं जो इस राशि के अनुरूप हैं. हमने अपनी टीम को फिर से संतुलित कर लिया है, वह हमारे लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. वह खेल के सभी चरणों में बेहतरीन गेंदबाज हैं और वह बल्ले से भी हमें मैच जिता सकते हैं.’’
इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने मैक्सवेल पर बोली लगाने की शुरूआत की लेकिन अंत में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच उन्हें लेने की होड़ लग गयी. जिसके बाद विराट कोहली की अगुआई वाली टीम ने 1.96 मिलियन डॉलर की बोली में उन्हें खरीदा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने कहा, ‘‘हम एक ‘एक्स-फैक्टर’ वाला खिलाड़ी चाहते थे और मैक्सवेल को खरीदकर खुश हैं. ’’
किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछली नीलामी में मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन 2020 चरण के बाद इस 32 साल के खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था जिन्होंने 13 मैचों में 15.42 के औसत से केवल 108 रन बनाये थे. मैक्सवेल ने 82 IPL मैचों में 22.13 के औसत से 1505 रन बनाये हैं.
इंग्लैंड के आल राउंडर मोईन अली भी काफी अच्छी खासी कीमत पर बिके जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सात करोड़ में खरीदा. मैक्सवेल और मोईन दोनों का बेस प्राइस दो करोड़ रूपये था.
अली ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘CSK के लिये खेलने के लिये बेहद उत्साहित हूं. उनके काफी प्रशंसक हैं और मैं उनसे मिलने को बेकररार हूं। मैं धोनी के नेतृत्व में खेलने का इंतजार नहीं कर सकता. मेरे साथी सैम कुरेन भी वहां हैं. मेरा दिन बन गया, मेरा साल भी. ’’
बांग्लादेशी स्टार शाकिब अल हसन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.2 करोड़ रुपये में लिया. वह पिछले साल IPL में नहीं खेल सके थे क्योंकि उन पर भ्रष्ट पेशकश की रिपोर्ट नहीं करने के कारण प्रतिबंध लगा हुआ था.
आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नील भी अच्छी राशि में बिके जबकि उनका आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपये का ही था. उन्हें मुंबई इंडियंस ने पांच करोड़ की बोल में हासिल किया.
वहीं आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स ने महज 2.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया जो उनके आधार मूल्य से सिर्फ 20 लाख रुपये ही ज्यादा था। राजस्थान रॉयल्स ने स्मिथ को रिलीज किया था. पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान को 1.5 करोड़ रुपये के आधार मूल्य में खरीदा.
मुंबई इंडियंस ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को 3.2 करोड़ रुपये की राशि में लिया जो उनके आधार मूल्य 50 लाख रुपये से छह गुना था. जो खिलाड़ी अभी नहीं बिक सके हैं उनमें हरभजन सिंह, हनुमा विहारी, करुण नायर, एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, आदिल राशिद, केदार जाधव और एरोन फिंच शामिल हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
Money9 Summit: Elixir Equities Founder और BSE, NSE, CDSL सदस्य Dipan Mehta के साथ खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: क्या Financial Inclusion को बढ़ावा दे पाएंगी फिनटेक कंपनियां?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Mutual Fund इंडस्ट्री के लिए कैसा रहेगा भविष्य?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सौगत भट्टाचार्य, सिद्धार्थ सान्याल, रजनी सिन्हा और अतुल जोशी से खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सुभ्रजीत मुखोपाध्याय, वेंकटेश नायडू, हर्ष रूंगटा और प्रिया देशमुख से चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Edelweiss AMC की MD और CEO राधिका गुप्ता के साथ खास चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit में वाणिज्य राज्य मंत्री Anupriya Patel के साथ चर्चा
Updated:March 15, 2023