Time 100 most influential people: टाइम मैग्जीन ने साल 2024 के दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली शख्सियतों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में दो भारतीय को जगह मिली है. इसमें बॉलीवुड की अभिनेत्री अलिया भट्ट और ओलिंपिक मेडल विजेता साक्षी मलिक शामिल हैं. इस लिस्ट में भारतीय मूल के कई बड़े नाम शामिल हैं. कुल मिलाकर 8 भारतीयों को इस लिस्ट में जगह मिली है.
टाइम मैग्जीन के टॉप- 100 प्रभावशाली में 8 भारतीय
टाइम मैग्जीन के 100 सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में कुश्ती में भारत की एकमात्र महिला ओलिंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक को स्थान मिला है. साक्षी भारतीय कुश्ती महासंघ यानी डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को एक्टिंग के क्षेत्र के साथ-साथ समाज कल्याण कार्यों में उनके योगदान के लिए विश्व के टॉप 100 शख्सियत में शामिल किया गया है.
भारतीय मूल के ये लोग भी टॉप 100 में शामिल
इस लिस्ट में भारतीय मूल के इंडो-ब्रिटिश हॉलीवुड अभिनेता देव पटेल को भी जगह मिली है. इसके अलावा, भारतीय मूल के माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला भी टाइम मैग्जीन की इस लिस्ट में स्थान मिला है. यूएस डिपार्टमेंट के लोन प्रोग्राम ऑफिस के डायरेक्टर और गुजरात के मोडासा में जन्में जिगर शाह भी लिस्ट में शामल हैं.
अजय बंगा भी लिस्ट में शामिल
वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा को भी टाइम मैग्जीन के टॉप- 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में स्थान मिला है. अजय बंगा का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ है. कोलकाता में जन्मी और लंदन के मशहूर रेस्तरां दार्जिलिंग एक्सप्रेस की मालिक मशहूर शेफ अस्मा खान को भी इस लिस्ट में जगह मिली है.
इस लिस्ट में येल यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट्स ऑफ एस्ट्रोनॉमी एंड फिजिक्स की प्रोफेसर प्रियमवदा नटराजन को भी स्थान मिला है. प्रियंवदा नटराजन, तमिलनाडु के कोयंबटूर में जन्मीं हैं. ब्लैक होल्स पर उनके रिसर्च और अध्ययन के कारण उन्हें दुनियाभर में जाना जाता है.
Published - April 18, 2024, 01:58 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।