भारतीय रेलवे के साथ आपका रेल सफर अब और भी सुविधाजनक होगा. जल्द ही आपको केवल टिकट कन्फर्म टिकट मिलेगा. रेल मंत्रालय वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म करने की योजना पर काम कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2027 से सबको ट्रेन का कन्फर्म टिकट मिलेगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, अगले चार- पांच वर्षों में 3000 नई ट्रेनें शुरू की जाएंगी. रेल मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय रेलवे की यात्री क्षमता मौजूदा 800 करोड़ से बढ़ाकर 1,000 करोड़ करने के लिए अगले चार-पांच वर्षों में 3,000 नई ट्रेनें शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे यात्रा के समय को भी कम करने की योजना बना रहा है.
रेलवे में जुडेंगी नई ट्रेनें अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वर्तमान में लगभग 800 करोड़ यात्री सालाना रेलवे का सफर कर रहे हैं. हमें चार से पांच साल में इस क्षमता को बढ़ाकर एक हजार करोड़ करना होगा क्योंकि जनसंख्या बढ़ रही है. वैष्णव के मुताबिक यात्रियों की बढ़ी हुई संख्या को सहूलियत देने के लिए रेलवे को तीन हजार अतिरिक्त ट्रेनों की जरूरत है. अंग्रेजी अखबार इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक फिलहाल 69 हजार नए कोच उपलब्ध हैं और हर साल रेलवे करीब पांच हजार नए कोच बना रहा है. इन सभी प्रयासों से रेलवे हर साल 200 से 250 नई ट्रेनें ला सकता है, जो 400 से 450 वंदे भारत ट्रेनों से अलग होंगी.
वेटिंग पीरियड होगा कम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे वेटिंग पीरियड को भी कम करना चाहता है. रेलवे के सूत्रों के मुताबिक 2027 तक सभी यात्रियों को ट्रेन का कन्फर्म टिकट मिलेगा. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय रेलवे के बेड़े में 3 हजार नई ट्रेनें जुड़ने से वेटिंग टाइम को कम किया जा सकेगा. अभी रोजाना 10,748 ट्रेनें चल रही हैं. डेली चलने वाली ट्रेनों की संख्या को बढ़ाकर 13,000 करने का लक्ष्य रखा गया है.
यात्रा का समय होगा कम रेल सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए रेल यात्रा में लगने वाले समय को भी कम किया जाएगा. मंत्रालय ट्रेनों की गति में सुधार और रेल नेटवर्क का विस्तार कर यात्रा के समय को कम करना चाहता है. वैष्णव ने कहा कि यात्रा का समय कम करना उनके मंत्रालय का एक और महत्वपूर्ण लक्ष्य है.
बिछाए जा रहे नए ट्रैक रेल मंत्री वैष्णव ने यह भी बताया कि भारतीय रेलवे की क्षमता को और बढ़ाने के लिए हर साल लगभग पांच हजार किलोमीटर ट्रैक बिछाए जा रहे हैं. वैष्णव ने कहा कि एक हजार से अधिक फ्लाईओवर व अंडरपास को भी मंजूरी दी गई है. कई जगहों पर काम भी शुरू हो चुका है. रेल मंत्री के मुताबिक पिछले साल रेलवे ने 1,002 फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए थे. इस साल रेलवे का लक्ष्या इस संख्या को बढ़ाकर 1,200 करना है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।