भारतीय ईवी सेगमेंट में अपनी जगह बनाने में जुटी एलन मस्क की टेस्ला को जल्द ही भारत सरकार से हरी झंडी मिल सकती है. ऐसे में कंपनी भारतीय ग्राहकों को लुभाने के लिए इलेक्ट्रिक कार के सबसे किफायती मॉडल लॉन्च कर सकती है. टेस्ला अपने सबसे किफायती मॉडल को सबसे पहले जर्मनी में लॉन्च करेगी. इसके बाद इसे भारत में भी पेश किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक इस कार की कीमत 25,000 यूरो यानी लगभग 22,78,967 रुपए है. अगले साल से इसके कुछ मॉडलों का आयात शुरू किया जाएगा. हालांकि ऑटोमेकर ने अभी तक मॉडल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है और ना ही नाम का खुलासा किया है.
सूत्रों के अनुसार टेस्ला का वाई मॉडल देश में उपलब्ध होने वाला पहला प्रोडक्ट होगा. यह 3सेडान प्लेटफॉर्म पर आधारित है, यह एक बैटरी इलेक्ट्रिक मिड-साइज क्रॉसओवर एसयूवी है. ये टेस्ला मॉडल Y मिड-की तुलना में एक छोटा और कम महंगा सेगमेंट होगा. मॉडल एक्स की तरह, यह मॉडल भी सात यात्रियों की बैठने की सुविधा वाला होगा.
बता दें व्यापार मंत्री पीयूष गोयल ने पहले कहा था कि टेस्ला भारत से आयात किए जाने वाले घटकों की संख्या को दोगुना करने की योजना बना रही है. फ़्रेमोंट में टेस्ला की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट का दौरा करने के बाद, गोयल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था की टेस्ला के ईवी आपूर्ति श्रृंखला में भारत से ऑटो कंपोनेंट आपूर्तिकर्ताओं के बढ़ते महत्व को देखकर अच्छा लग रहा है. यह भारत से अपने कंपोनेंट आयात को दोगुना करने की राह पर है. गोयल ने सितंबर में कहा था कि टेस्ला इस साल भारत से 1.7 बिलियन से 1.9 बिलियन डॉलर के बीच के कंपोनेंट को खरीदने का लक्ष्य बना रही है, जिसने पिछले साल 1 बिलियन डॉलर के कंपोनेंट खरीदे थे.
Published - November 22, 2023, 05:33 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।