Tesla Cars: भारत में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बाजार में आने के लिए दुनिया की मशहूर कंपनी टेस्ला (Tesla) दस्तक देने को तैयार है. कंपनी भारत में 2 से 3 बिलियन डॉलर का निवेश करने वाली है. फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला की एक टीम प्लांट के लिए जगह देखने इसी महीने भारत आ रही है.
भारत ने घटाया था इंपोर्ट टैक्स
फरवरी में भारत सरकार ने चुनिंदा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए इंपोर्ट टैक्स में कटौती की थी. इसका लाभ उन्हीं कंपनियों को मिलेगा जो कम से कम 500 मिलियन डॉलर का निवेश करेंगे और 3 साल के भीतर घरेलू तौर पर उत्पादन शुरू करेंगे.
इन राज्यों पर रहेगा टीम का फोकस
इस महीने टेस्ला अमेरिका से अपनी एक टीम भेजेगी जो प्लांट के लिए जगह की तलाश करेगी. ये टीम उन राज्यों पर फोकस करेगी जहां पहले से ही कार कंपनियां काम कर रही हैं. मतलब जहां-जहां ऑटोमोटिव हब है. रॉयटर्स ने इस मामले से जुड़े लोगों के हवाले से कहा है कि टेस्ला की टीम प्लांट के लिए महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु जैसे राज्यों को प्राथमिकता देगी.
बढ़ रही है इलेक्ट्रिक कारों की मांग
हाल ही में लोकलसर्किल्स का एक सर्वे आया था जिसमें कहा गया था कि देश में इलेक्ट्रिक कारों की मांग में बढ़ोतरी देखी जा रही है. 2023 में 73,231 इलेक्ट्रिक कारें बिकी थीं. 2024 के बारे में इस सर्वे में अनुमान किया गया है कि यह 2,00,000 लाख तक पहुंच जाएगी. हालांकि, इनकी कीमतें और चार्जिंग स्टेशंस की नाकाफी संख्या लोगों को खरीदारी से रोक रहे हैं. 55 फीसद लोग 8-10 लाख रुपये का इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं. हालांकि, टेस्ला की टक्कर भारत में ऑडी, वॉल्वो और मर्सिडीज के इलेक्ट्रिक कारों से होगी.
आपके मन भी हैं स्टॉक्स, म्युचुअल फंड्स, इनकम टैक्स और फाइनेंशियल प्लानिंग को लेकर कोई सवाल? दिग्गज एक्सपर्ट्स से पूछें अपने सवाल, डाउनलोड करें Money9 सुपर ऐप