कारों की घटती डिलीवरी से चिंतित Tesla ने विभिन्न देशों में कार की कीमतों में जबरदस्त कटौती की है. कंपनी ने अमेरिका में अपने पांच में से तीन मॉडलों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. बाद में उसने दूसरे देशों में भी कारों की कीमतों को घटाने का फैसला किया. कंपनी के ऐसा करने से अमेरिका, चीन और जर्मनी सहित दुनिया भर में इस कटौती का फायदा मिलेगा. टेस्ला ने यह निर्णय बिक्री में गिरावट, साइबरट्रक को वापस बुलाने और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मची होड़ के चलते लिया है.
टेस्ला ने मॉडल Y की कीमत में कटौती की है. यह एक छोटी एसयूवी है और कंपनी का सबसे लोकप्रिय मॉडल है. यह अमेरिका में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक वाहन है. इसके अलावा कंपनी ने मॉडल X और S की कीमतों में भी कटौती की है. नए फैसले के तहत मॉडल Y के लिए शुरुआती कीमत घटाकर 42,990 डॉलर, मॉडल S की 72,990 डॉलर और मॉडल X के की 77,990 डॉलर कर दी है. इसके अलावा टेस्ला ने अपने “फुल सेल्फ-ड्राइविंग” ड्राइवर सहायक सॉफ़्टवेयर की अमेरिकी कीमत भी 12,000 डॉलर से घटाकर 8,000 डॉलर कर दी है.
चीन समेत इन देशों में कितनी हुई कटौती
टेस्ला ने चीन में संशोधित मॉडल 3 की शुरुआती कीमत 14,000 युआन घटाकर 231,900 युआन कर दी है. वहीं जर्मनी में टेस्ला ने अपने मॉडल 3 रियर-व्हील ड्राइव की कीमत €42,990 से घटाकर €40,990 कर दी है. टेस्ला के प्रवक्ता का कहना है कि यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका के कई अन्य देशों में भी कीमतों में कटौती की गई है. कंपनी ने इस महीने एक रिपोर्ट में जानकारी दी थी कि पहली तिमाही में उसकी वैश्विक वाहन डिलीवरी में लगभग चार वर्षों में पहली बार गिरावट आई है, इसी को ध्यान में रखते हुए कीमतों में कटौती की गई है.
मस्क का कैंसल हुआ भारत दौरा
एलन मस्क भारत में अपने इलेक्ट्रिक कार प्रोजेक्ट को लेकर भारत दौरे पर आने वाले थे. माना जा रहा था कि इसमें वे कई अहम घोषणाएं करेंगे. भारत आने से मस्क काफी उत्साहित थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने दौरे को टाल दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की थी.