टाटा की फैशन कंपनी वेस्टसाइड जल्द ही अपने बिजनेस का विस्तार करने जा रही है. इसके लिए कंपनी अगले वित्त वर्ष में 20 से 30 स्टोर खोलेगी. इतना ही नहीं कंपनी की योजना अगले 12 महीनों में ई-कॉमर्स पर फोकस को बढ़ाना भी है. बता दें वेस्टसाइड टाटा की ट्रेंट लिमिटेड का एक हिस्सा है.
इस फैशन रिटेलर कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि वेस्टसाइड चालू वित्त वर्ष में 25 नए स्टोर जोड़ने की राह पर है. वे उसी दर से स्टोर विस्तार जारी रख रहे हैं. अगले साल भी पिछले साल की तरह ही लगभग उतनी संख्या में स्टोर खोले जाएंगे. वेस्टसाइड, ट्रेंट लिमिटेड की मुख्य ऑपरेशनल अधिकारी शैलिना पार्ती ने कहा कि हम उत्तर और उत्तर पूर्व भारत में अपनी ज्यादा मौजूदगी चाहते हैं. मार्च 2023 तक, वेस्टसाइड ने 90 शहरों में 214 स्टोर खोले हैं. दिसंबर तिमाही FY24 तक 89 शहरों में 227 स्टोरों का संचालित किया गया है.
ऑनलाइन मार्केटिंग पर होगा जोर
पार्ती का कहना है कि वेस्टसाइड का ई-कॉमर्स वर्तमान में इसके व्यवसाय का एक छोटा-सा हिस्सा है. कंपनी ने 2020-2021 में अपना ई-कॉमर्स शुरू किया है. हमारी 50% ऑनलाइन बिक्री ऐप के जरिए होती है. दो साल पहले कंपनी के पास ऐसा कोई ऐप नहीं था जो हमारे लिए काम कर रहा हो. दो साल पहले वेस्टसाइड का वास्तव में कोई ऑनलाइन व्यवसाय नहीं था, यह छोटा था. कुल बिक्री के प्रतिशत के रूप में यह अभी भी छोटा है, लगभग 6% से 7% है, लेकिन यहीं अवसर है जब इसे अगले कुछ वर्षों में 10% से अधिक तक बढ़ाना है.
हर जरूरी चीजों में सुधार जारी
पार्ती ने यह भी कहा कि ऑनलाइन बाजार भारी राजस्व अर्जित करता है, लेकिन इससे मुनाफ़ा कमाना हमेशा कठिन होता है. कंपनी की वेबसाइट से बिक्री लाभदायक है. यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म टाटा क्लिक के अलावा किसी भी तीसरे पक्ष के मार्केटप्लेस पर बिक्री नहीं करता है. पिछले छह महीनों में ऑनलाइन वृद्धि उन चीज़ों के माध्यम से हुई है जिन पर कंपनी ने काम किया है. ऐसे में अगले वित्तीय वर्ष के लिए ग्राहक डिलीवरी से लेकर वेबसाइट री-डिज़ाइन, ऐप री-डिज़ाइन और डिजिटल कॉमर्स को चलाने के लिए हर दूसरी जरूरी चीज पर काम किया जा रहा है.
कितना रहा कंपनी का रेवेन्यू?
वित्तीय वर्ष 2023 में, ट्रेंट लिमिटेड ने 555 करोड़ के टैक्स के बाद 8,213 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया. ट्रेंट स्टार ब्रांड के तहत संचालित होने वाली सुपरमार्केट के अलावा, ज़ूडियो जैसे कई प्रारूपों का संचालन करता है. वेस्टसाइड महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए ब्रांडेड फैशन परिधान, जूते और सहायक उपकरण के साथ-साथ घरेलू साज-सज्जा और सजावट के सामान मुहैया कराता है. कंपनी अपने ज्वाइंट वेंचर इंडिटेक्स ट्रेंट रिटेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जरिए भारत में ज़ारा स्टोर्स भी संचालित करती है. ये फैशन रिटेलर मार्केट में अन्य ब्रांडों जैसे- शॉपर्स स्टॉप, लैंडमार्क ग्रुप की लाइफस्टाइल, आदित्य बिड़ला फैशन और रिटेल के पैंटालून के साथ प्रतिस्पर्धा करता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।