टाटा स्टील ने ब्रिटेन के वेल्स में पोर्ट टैलबोट स्टीलवर्क्स में ब्लास्ट फर्नेस (आग भट्टी) को बंद करने का फैसला किया है. इससे 3000 लोगों की छंटनी की जा सकती है. कंपनी पुरानी भट्टी की जगह आधुनिक व इलेक्ट्रिक भट्टी के इस्तेमाल पर विचार कर रही है. यह निर्णय गुरुवार को लंदन के एक होटल में कंपनी यूनाइट और जीएमबी समुदाय यूनियनों के अधिकारियों के बीच बैठक के बाद आया. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा 20 जनवरी को किए जाने की संभावना है.
कंपनी की योजना के अनुसार ग्रीन स्टील उत्पादन के लिए इलेक्ट्रिक आर्क भट्टियों का निर्माण किया जाएगा. ये पर्यावरण के लिए अधिक अनुकूल है और इसमें कम श्रमिकों की जरूरत होती है. ब्लास्ट फॉर्नेस, जो नए स्टील का उत्पादन करने के लिए लौह अयस्क का उपयोग करती है इसे अधिक आधुनिक इलेट्रिक आर्क भट्टी से बदला जाएगा. नई प्रणाली उपयोग योग्य स्टील का उत्पादन करने के लिए स्क्रैप धातु का इस्तेमाल करेगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी को ग्रीनर मेटल प्रोडक्शन के लिए वित्तीय समस्याएं आ रही हैं. ऐसे में कंपनी हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है. हालांकि स्थानीय सरकार ने कंपनी को सपोर्ट करने की कोशिश की. इसके परिचालन को बनाए रखने और कर्मचारियों को छंटनी की मार से बचाए रखने के लिए ब्रिटेन सरकार ने पिछले साल के अंत में यूनिट को 500 मिलियन पाउंड यानी करीब 5,300 करोड़ रुपए की मदद की थी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।