गाडि़यों की बिक्री के मामले काफी अरसे से मारुति बाजी मार रही है, लेकिन पिछले दो बार से ये खिताब टाटा अपने नाम कर रही है. टाटा की पंच भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. अप्रैल 2024 में इसकी करीब 19,158 गाडि़यां बिकी. इसी के साथ बिक्री में इसने पहला नंबर हासिल किया. बीते महीने यानी मार्च में भी टाटा पंच 17,547 यूनिट बिक्री के साथ टॉप पर रहा था.
लगातार दो महीनों से बिक्री में नंबर वन रहने वाली टाटा पंच, घरेलू ऑटो प्रमुख की माइक्रो-एसयूवी है. ये व्हीकल इंटरनल कम्ब्यूशन इंजन (ICE) और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) दोनों फॉरमेट में आती है. टाटा पंच के ICE वर्जन की कीमत 6.13 लाख रुपए से 10.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है. वहीं टाटा पंच ईवी 10.99 लाख रुपए से 15.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के प्राइस रेंज में आती है. कम कीमत में एक बड़ी गाड़ी मिलने की वजह से ज्यादातर ग्राहक इसे खरीदना पसंद कर रहे हैं. साथ ही इसकी बिल्ड क्वालिटी भी बिक्री की एक अहम वजह में से एक है.
क्या है टाटा पंच की खासियत?
टाटा पंच के ICE वर्जन में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, जो 88PS की अधिकतम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें इंजन को 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा जा सकता है. गाड़ी में CNG (73PS और 103Nm) का भी विकल्प है, जो 5-स्पीड MT के साथ आता है. टाटा पंच सीएनजी गैस ईंधन के लिए ट्विन टैंक के साथ आता है. वहीं टाटा पंच ईवी को 60kW मोटर (114Nm), 25kWh बैटरी पैक और 315km क्लेम्ड रेंज (MIDC) के साथ एक स्टैंडर्ड वेरिएंट मिलता है. इसमें 90kW मोटर (190Nm), 35kWh बैटरी पैक और 421km क्लेम्ड रेंज (MIDC) के साथ लॉन्ग रेंज वेरिएंट भी मिलता है.
2 लाख यूनिट बिक्री का अनुमान
टाटा पंच और टाटा नेक्सन टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडि़यों में से एक है. टाटा पंच ने FY24 में 170,076 इकाइयों की बिक्री दर्ज की. मौजूदा गति को देखते हुए जानकार वित्त वर्ष 2025 में इसके 200,000 यूनिट की वार्षिक बिक्री का अनुमान लगा रहे हैं. बता दें टाटा पंच का मुकाबला हुंडई एक्सटर, रेनॉल्ट किगर और निसान मैग्नाइट से है.