टाटा पावर ने बीकानेर-नीमराना ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट का अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी ने शनिवार को कहा कि बीकानेर 3 और नीमराना 2 ट्रांसमिशन रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट (एसपीवी) है. इस इकाई का गठन पीएफसी कंसल्टिंग ने किया है. टाटा पावर ने भारत में नवीकरणीय ऊर्जा ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए नए प्रोजेक्ट का अधिग्रहण किया है.
कंपनी ने बिजली मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया में सफल बोली लगाने के बाद अधिग्रहण हासिल किया है. टाटा पावर 35 साल तक ट्रांसमिशन परियोजना का रखरखाव करेगी. इसकी अनुमानित लागत 1,544 करोड़ रुपए है. यह इकाई ट्रांसफर होने की तारीख से 24 महीने के भीतर चालू हो सकती है. यह परियोजना बीओओअी आधार पर विकसित की जाएगी. इससे राजस्थान में बीकानेर परिसर से 7,700 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा का ट्रांसमिशन हो सकेगा. इस परियोजना में बीकानेर-तीन पूलिंग स्टेशन से नीमराना दो सबस्टेशन तक 340 किलोमीटर लंबे ट्रांसमिशन गलियारे की स्थापना की जाएगी.
Published - December 2, 2023, 06:17 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।