जमशेदपुर को इंडस्ट्रियल टाउनशिप में बदलने के लिए झारखंड सरकार ने मंजूरी दे दी है. ऐसे में टाटा समूह 16.90 लाख आबादी वाले शहर की कमान संभालेगा. राज्य सरकार ने भारतीय संविधान के खास प्रावधानों के तहत ये अनुमति दी है. हालांकि अभी केंद्र सरकार की ओर से इस सिलसिले में अंतिम मंजूरी मिलना बाकी है. इसके बाद ही जमशेदपुर टाउनशिप के कार्यों के संचालन के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें 27 सदस्य होंगे.
बता दें जमशेदपुर का निर्माण टाटा समूह के फाउंडर जमशेदजी टाटा ने किया था. यहां देश का पहला स्टील मिल बनाया गया था. राज्य सरकार की ओर से इसे इंडस्ट्रियल टाउन माने जाने से जमशेदपुर को लेकर एक दशक से चल रहा कानूनी विवाद भी खत्म हो जाएगा. शहर का प्रशासनिक नियंत्रण टाटा के पास आ जाएगा. शहर में विकास कार्य को मंजूरी देने और इसकी निगरानी का काम समिति के पास होगा. समिति में राज्य सरकार के 6, टाटा स्टील के 11 और स्थानीय शहरी प्रतिनिधिमंडल के 10 सदस्य शामिल होंगे.
सूत्रों के मुताबिक नगरपालिका परिषद का गठन किया जा सकता है, जिसमें टाटा स्टील के प्रतिनिधियों, सरकारी नॉमिनी और स्थानीय लोगों को शामिल किया जाएगा. हालांकि स्थानीय लोग जमेशदपुर की नागरिक सुविधाओं की जिम्मेदारी के लिए नगर निगम जैसी एक निर्वाचित संस्था बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. इसी सिलसिले में जमशेदपुर के एक निवासी ने पांच साल पहले एक जनहित याचिका दायर की थी. इस पर फैसला जनवरी तक आने की संभावना है.
Published - December 20, 2023, 01:41 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।