टाटा ग्रुप फ्रांस की एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एयरबस के साथ मिलकर हेलीकॉप्टर बनाएगा. ये H125 सिंगल इंजन वाला हेलीकॉप्टर होगा. इसका निर्माण गुजरात के वडोदरा में किया जाएगा. इस सिलसिले में दोनों कंपनियों के बीच डील हुई है. ये हेलीकाप्टर कमर्शियल यूज के लिए बनाए जाएंगे. टाटा ग्रुप की टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी (TASL) इन हेलीकॉप्टरों के लिए असेम्बली लाइन मैनेज करेगी. वडोदरा फैसिलिटी में कम से कम 40 सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भी बनाएंगे, जिसकी देखरेख टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) द्वारा की जाएगी.
देश में सिंगल इंजन वाले हेलीकॉप्टर की भारी मांग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में धनी व्यक्तियों के साथ-साथ वस्तुओं की आवाजाही और चिकित्सा से जुड़ी आपातस्थिति के लिए सिंगल इंजन वाले हेलीकॉप्टरों की भारी मांग है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के मुताबिक देश में इच्छुक खरीदारों की ओर से कम से कम 600-800 ऐसे हेलीकॉप्टरों की तत्काल मांग की जा रही है.
सितंबर 2021 में C-295 एयरक्राफ्ट खरीद के लिए हुई थी साझेदारी
प्रमुख पर्यटन स्थलों से लेकर शहरों के व्यस्त हवाई क्षेत्र तक, एयरबस के सिंगल-इंजन H130 वाले हेलीकॉप्टर का उपयोग दर्शनीय स्थलों की यात्रा सेवाओं, वीआईपी की ड्यूटी के साथ-साथ मेडिकल एयरलिफ्ट और निगरानी मिशनों के लिया किया जा रहा है. बता दें कि सितंबर 2021 में भारत ने एयरबस डिफेंस एंड स्पेस (ADSpace) के साथ लगभग 21,000 करोड़ रुपए की डील की थी. इसमें पुराने एवरो-748 की जगह C-295 एयरक्राफ्ट खरीदने को लेकर साझेदारी की गई थी. इस दौरान 56 विमानों की मांग की गई थी, इनमें से 40 गुजरात के वडोदरा में बनाए जा रहे हैं.
टाटा ग्रुप के एअर इंडिया ने अपने बेड़े और नेटवर्क के विस्तार के लिए फरवरी 2023 में फ्रांस की कंपनी एयरबस को 250 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर देने का ऐलान किया था. इस सौदे की घोषणा शुक्रवार को भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की भारत यात्रा के अवसर पर की जाएगी.
Published - January 26, 2024, 04:17 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।