PM Modi On Share Market: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि शेयर बाजार में 4 जून के बाद जबरदस्त तेजी आने वाली है. 4 जून को आम चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि नतीजे के ठीक बाद वाले कारोबारी हफ्ते में सेंसेक्स ऐसे झूमेगा कि शेयर मार्केट के प्रोग्रामर भी थक जाएंगे. पीएम मोदी ने दावा किया है कि इक्विटी बाजार में तेजी आ रही है, बाजार की स्थिरता के को लेकर वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों ने आश्वासन भी दिया है.
गौरतलब है कि देश भर में लोक सभा चुनाव 2024 जारी है. लखनऊ, रायबरेली समेत देश के कई प्रमुख सीटों पर आज पांचवें चरण का मतदान शुरू हो गया है. 19 अप्रैल को चुनाव शुरू होने के बाद से भारतीय शेयर बाजार में उथल-पुथल मची हुई है. निवेशकों को यह चिंता है कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बाजार के दूरगामी सुधारों को पूरा करने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं मिलेंगी. बाजार में उतार-चढ़ाव मापने वाले इंडिया विक्स ने चुनाव की शुरुआत से 47 फीसद की बढ़त हासिल की है. पीएम मोदी से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कह चुके हैं कि चुनाव के नतीजे आने के बाद यानी 4 जून के बाद बाजार में बड़ी तेजी आएगी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा है कि 4 जून के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी आने वाली है. पीएम मोदी से एक सवाल किया गया कि क्या भारी बहुमत के साथ मौजूदा सरकार की वापसी को लेकर या फिर चुनाव के नतीजों को लेकर निवेशकों में कोई कंफ्यूजन है या निवेशक अभी निवेश करने में घबरा रहे हैं? इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि आप देखिए, जिस दिन चुनाव नतीजे आएंगे और उस पूरे हफ्ते में, शेयर बाजार ऐसा चढ़ेगा कि शेयर मार्केट के प्रोग्रामर भी थक जाएंगे.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने ज्यादा से ज्यादा इकोनॉमिक रिफॉर्म्स किए हैं. प्रो-आंत्रप्रेन्योरशिप पॉलिसीज हमारी इकोनॉमी को बहुत मजबूत बनाती हैं. जितने ज्यादा सामान्य नागरिक इस फील्ड में आते हैं, उतना इकोनॉमी को बड़ा बल मिलता है. मैं चाहता हूं कि हर नागरिक में रिस्क लेने की क्षमता थोड़ी बढ़नी चाहिए. यह बहुत जरूरी है. सोच-सोचकर कि क्या करूंगा, इससे बात बनती नहीं है. पीएम ने कहा कि हमने 25,000 से शुरुआत की और अब सेंसेक्स 75,000 अंक तक पहुंच गया है. पीएम ने कहा कि आम लोग जितना अधिक शेयर बाजारों में निवेश करेंगे, अर्थव्यवस्था के लिए उतना ही बेहतर होगा और प्रत्येक नागरिक की जोखिम उठाने की क्षमता बढ़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि पब्लिक सेक्टर के शेयरों में भी इन दिनों भी तेजी आ रही है.
प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद बाजार एक्सपर्ट्स ने इस बयान को शासन की निरंतरता का एक और आश्वासन बताया. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक बाजार को आगे बढ़ाने वाली किसी पहल की घोषणा नहीं की जाती तब तक बाजार में ज्यादा तेजी नहीं आएगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।