शापूरजी पालोनजी ग्रुप करीब 200 अरब रुपए का फंड जुटाने के लिए इनदिनों वित्तीय संस्थाओं से बातचीत कर रहा है. इसके लिए समूह ने सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्प (Power Finance Corp) से भी संपर्क किया है. एक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक फाइनेंस कॉर्प से पालोनजी 150 अरब रुपए जुटाना चाहता है. इस बारे में अभी बातचीत चल रही है. साथ ही यह ग्रुप Davidson Kempner Capital Management और Cerberus Capital Management LP के साथ संपर्क बनाए हुए है.
अरबपति कारोबारी शापूर मिस्त्री की अगुवाई वाले इस ग्रुप की हिस्सेदारी टाटा ग्रुप के टाटा संस में है. पालोनजी ने टाटा संस के शेयरों के बदले बैंकों से लोन लिया है. इसे रिफाइनेंस करने के लिए कंपनी फंड जुटाने की फिराक में है. सूत्रों के मुताबिक पालोनजी ग्रुप पर भारी कर्ज है. ऐसे में वो रुपी-बॉन्ड के जरिए पूंजी जुटा सकता है. जिसका इस्तेमाल स्टरलिंग इन्वेस्टमेंट कॉर्प के लोन के भुगतान किया जाएगा. यह एसपी ग्रुप की प्रमुख इन्वेस्टमेंट कंपनी है. इसकी टाटा संस में 9.1 फीसदी हिस्सेदारी है.
पिछले साल एसपी ग्रुप की एक दूसरी कंपनी गोस्वामी इन्फ्राटेक प्राइवेट ने 143 अरब रुपए जुटाए थे. शापूरजी पालोनजी ग्रुप की स्थापना 1865 में पालोनजी मिस्त्री ने की थी. वर्तमान में इसमें 15 कंपनियां शामिल हैं. इनमें एसपी इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन, फोर्ब्स एंड कंपनी और अफकॉन्स इन्फ्रा शामिल हैं. ये ग्रुप इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, पोर्ट्स, एनर्जी, वॉटर, फाइनेंशियल सर्विसेज, हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट क्षेत्र में काम करता है. ग्रुप में 70 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं. इस समूह का कारोबार 50 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है.
Published - March 21, 2024, 04:12 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।