शापूरजी पालोनजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji Group) अस्तित्व में आने के बाद से ही अपने कई लैंडमार्क प्रोजेक्ट्स के जरिए भारत के सामाजिक और आर्थिक विकास में अपना योगदान किया है. हाल के महीनों में यह ग्रुप अपनी वैल्यू को अनलॉक करने, अपने कैपिटल स्ट्रक्चर को मजबूत करने और इंजीनियरिंग एंड कन्स्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट और एनर्जी के अपने कोर एरिया में ध्यान केंद्रित करने के लिए एक स्ट्रेटजिक अप्रोच पर काम कर रहा है.
शापूरजी पालोनजी ग्रुप का टर्नओवर 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है और इसकी ऑर्डर बुक 90,000 करोड़ रुपये के आसपास है. इसके 40 देशों में 36,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं, जिनमें से ज्यादातर भारत में हैं. कंपनी सूत्रों की मानें तो अगले कुछ सालों में ग्रुप की रेवेन्यू ग्रोथ दहाई अंकों में पहुंचने की पूरी संभावना है, जो देश में रोजगार के अवसर पैदा करने में अपनी भूमिका निभाएगा.
अपने पुनर्गठन और ग्राहक पर फोकस बढ़ाने के एक हिस्से के रूप में, अब इस ग्रुप का हर बिजनेस अपने कारोबारी लाभ के लिए अधिक जवाबदेह है.
ग्रुप के इंजीनियरिंग एंड कन्स्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस ने, बेहतर इंजीनियरिंग के जरिए कई प्रतिष्ठित परियोजनाओं का निर्माण किया है. ग्रुप ने पिछले साल देश और विदेशों में कई प्रमुख प्रोजेक्ट्स अपने नाम किए हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में अग्रणी ग्रुप की कंपनी एफकॉन्स, आने वाले महीनों में लिस्टिंग के लिए तैयार है और बाजार में इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. इससे ग्रुप के वैल्यू निर्माण में काफी बढ़ोतरी होगी.
इसके रियल एस्टेट बिजनेस में देश के कई शहरों में 14 करोड़ वर्ग फीट डेवलपमेंट होने की संभावना है. इसने अपने ‘अनबंडलिंग’ प्रोसेस को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और एक अलग रियल एस्टेट ‘होल्डको’ बनाया है, जो रियल एस्टेट पोर्टफोलियो के वैल्यू को अनलॉक करने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है. इसका रियल एस्टेट बिजनेस वर्तमान में देश के टॉप 5 रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है और सालाना 4,000 से अधिक अपार्टमेंट बेचता है. यह किफायती से लेकर प्रीमियम हाउसिंग तक के सेगमेंट पर काम कर रहा है और इसलिए यह आने वाले दशक में भारत में रियल एस्टेट की मांग में होने वाली जोरदार वृद्धि को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में दिखाई दे रहा है.
एसपी एनर्जी फ्लोटिंग प्रोडक्शन स्टोरेज और ऑफलोडिंग (FPSO) जहाजों के विकास, संचालन और रखरखाव का काम करती है. एसपी ग्रुप वैश्विक स्तर पर शीर्ष पांच एफपीएसओ प्लेयर्स में से एक है और हाल ही में इसने ओएनजीसी को अपना सबसे बड़ा एफपीएसओ दिया है, जिसकी प्रोसेसिंग क्षमता लगभग 60,000 बीपीडी लिक्विड और तीन एमएमएससीएमडी गैस है. आज, भारत के 20% क्रूड ऑयल का प्रोडक्शन शापूरजी पालोनजी ग्रुप के स्वामित्व वाली या उसके द्वारा संचालित एसेट से होकर गुजरता है. शापूरजी पालोनजी ग्रुप की कमान अब इसके चेयरमैन शापूर पी. मिस्त्री के नेतृत्व में है जो मिस्त्री परिवार की अगली पीढ़ी के सदस्य हैं.उनकी अगुवाई में इसमें वैल्यू अनलॉकिंग, ग्रोथ और गवर्नेंस पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।