नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बढि़या मौका है. देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) बंपर भर्ती करने वाला है. इसमें 10,000 से ज्यादा इंजीनियरों की नियुक्ति की जाएगी, यह वित्त वर्ष 2015 में की गई भर्तियों का लगभग 85% होगा. यह जानकारी बैंक के अध्यक्ष दिनेश खारा ने गुरुवार को दी.
उन्होंने बताया कि लगभग 11,000 से 12,000 कर्मचारी नियुक्ति प्रक्रिया में हैं. ये सामान्य कर्मचारी हैं, लेकिन वास्तव में हमारे पास एक ऐसी प्रणाली है जहां हमारे सहयोगी स्तर और अधिकारी स्तर पर लगभग 85% इंजीनियर हैं. हम उन्हें बैंकिंग को समझने के लिए कुछ अनुभव देते हैं और उसके बाद हम उन्हें विभिन्न सहयोगी भूमिकाओं में भेजना शुरू करते हैं. उनमें से कुछ को आईटी में शामिल किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि बैंक खासतौर पर तकनीकी कौशल के लिए नए कर्मचारियों को नियुक्त करने पर विचार कर रहा है.
किन पदों पर होगी भर्ती?
बैंक प्रबंधन ने बतया कि ज्यादातर नए कर्मचारी व्यावसायिक सहयोगियों के रूप में शामिल होंगे, और लगभग 2,006 उम्मीदवारों को प्रोबेशनरी अधिकारी के रूप में रखा जाएगा. इसके अलावा बैंक अपनी आईटी स्ट्रक्चर के विकास के लिए एक्सपर्ट कैंडिडेट को नियुक्त करेगा. वित्त वर्ष 2024 में एसबीआई के पास कुल कर्मचारी 2.32 लाख हैं, जो मार्च 2023 के 2.35 लाख से कम है.
योनाे को किया जाएगा अपग्रेड
बैंक अपने योनो एप्लिकेशन के अपग्रेडेड वर्जन लाने की कोशिश में लगा हुआ है. खारा ने कहा कि बैंक जुलाई तक योनो 2.0 एप्लिकेशन का पहला चरण लॉन्च करेगा, जो अधिक मॉड्यूलर होगा. इसमें हाइपर पर्सनलाइजेशन फीचर्स होंगे. वर्तमान में योनो मोबाइल एप्लिकेशन पर इसके 60.7 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं.