भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर अप्रैल में 1.3 फीसद बढ़कर 3,35,629 यूनिट पर पहुंच गई. उद्योग संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स यानी सियाम (SIAM) ने इसकी जानकारी दी है. सियाम की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के दम पर अप्रैल में यात्री वाहनों की थोक बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. यात्री वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर 1.3 फीसद बढ़कर 3,35,629 इकाई हो गई.
किन वाहनों की बढ़ी बिक्री?
यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 1,79,329 इकाई रही, जो अप्रैल, 2023 की 1,48,005 यूनिट से 21 फीसद अधिक है. हालांकि, कारों की बिक्री 23 फीसद घटकर 96,357 इकाई रह गई, जो अप्रैल, 2023 में 1,25,758 इकाई थी. पिछले महीने वैन की बिक्री 15 फीसद बढ़कर 12,060 इकाई हो गई, जो अप्रैल, 2023 में 10,508 इकाई थी.
टू व्हीलर की कितनी बढ़ी बिक्री?
आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने टू व्हीलर की थोक बिक्री 31 फीसद बढ़कर 17,51,393 इकाई हो गई, जबकि अप्रैल, 2023 में यह 13,38,588 इकाई थी. मोटरसाइकिल बिक्री भी 34 फीसद बढ़कर 11,28,192 इकाई रही जो अप्रैल, 2023 में 8,39,274 इकाई थी. स्कूटर की थोक बिक्री सालाना आधार पर 25 फीसद बढ़कर 5,81,277 इकाई हो गई जबकि पिछले साल अप्रैल में यह 4,64,389 यूनिट थी.
थ्री व्हीलर की कितनी बढ़ी बिक्री?
थ्री व्हीलर की थोक बिक्री पिछले महीने 14.5 प्रतिशत बढ़कर 49,116 इकाई हो गई, जबकि अप्रैल 2023 में यह 42,885 इकाई थी. सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत मोटर वाहन इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छी रही है. सभी सेगमेंट ने अप्रैल, 2023 की तुलना में अप्रैल, 2024 में बढ़ोतरी दर्ज की है. उन्होंने कहा कि मानसून में सामान्य से अधिक बारिश, चुनाव के बाद की नीति और विनिर्माण पर सरकार का जोर समग्र आर्थिक वृद्धि को गति देगा. इससे मोटर वाहन इंडस्ट्री में आगे भी बढ़ोतरी दिखेगी.