निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस (India First Life Insurance) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ऋषभ गांधी को कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) नियुक्त किए जाने को मंजूरी दे दी है. वह फिलहाल कंपनी में डिप्टी-चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं.
कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि गांधी की नियुक्ति 5 साल के लिए की गई है. यह 1 जुलाई, 2024 या नियामकीय मंजूरी की तारीख, इसमें से जो भी बाद में हो, से प्रभावी होगी. वह कंपनी की मौजूदा मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर आर एम विशाखा का स्थान लेंगे जो 30 जून, 2024 को कंपनी की सेवा से सेवानिवृत्त होंगी.
बयान के अनुसार, गांधी के पास फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री में 29 साल से अधिक का अनुभव है. डिप्टी-चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में इंडिया फर्स्ट लाइफ को आगे बढ़ाने में उनकी प्रमुख भूमिका रही है.