नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स शामिल किए हैं. ये नए फीचर्स रुपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) यूजर्स के लिए हैं. यूजर्स अब अपने UPI ऐप से लिंक किए गए क्रेडिट कार्ड अकाउंट पर EMI सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा, वे UPI ऐप पर क्रेडिट अकाउंट बिल भुगतान, EMI पेमेंट और क्रेडिट कार्ड का लिमिट मैनेज कर सकते हैं. NPCI ने कहा कि ये सुविधाएं 31 मई 2024 तक यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दी जाएंगी.
किस्तों में बदल सकेंगे पेमेंट
RuPay क्रेडिट कार्ड से खरीदारी के लिए EMI विकल्प शुरू करने का मतलब है कि यूजर्स अब अपनी खरीदारी को सीधे अपने UPI ऐप से मासिक किस्तों में बदल सकेंगे. आप अपने UPI ऐप में जाकर RuPay क्रेडिट कार्ड से की गई पिछली खरीदारी को भी EMI में बदल सकते हैं. यूजर्स को UPI का उपयोग करके भुगतान के समय EMI विकल्प चुनने का विकल्प मिलेगा.यह यूजर्स को खरीदारी के समय EMI अवधि चुनने में भी मदद करेगा. UPI ऐप यूजर्स को उनकी चल रही EMI के बारे में जानकारी देगा, ताकि भुगतान समय पर किया जा सके.
नहीं हटा सकेंगे EMI
नियमों के अनुसार, यूजर्स को EMI को बदलने या हटाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि इसे कर्ज माना जाएगा. हालांकि यूजर्स कर्ज की तरह पूरी राशि का भुगतान करके इसे समय से पहले बंद करा सकते हैं. नई सुविधा यूजर्स को बकाया क्रेडिट कार्ड बिल या क्रेडिट की किस्तों के एकमुश्त भुगतान करने या UPI ऑटोपे सेट करने में सक्षम बनाती है.
क्रेडिट सीमा बढ़ाने का विकल्प
UPI ऐप यूजर्स को उनके लिंक किए गए क्रेडिट कार्ड के बकाया बिलों और किस्त से जुड़ी जानकारी, जैसे कि न्यूनतम देय राशि, कुल देय राशि और बिल ड्यू डेट की जानकारी देगा. यूजर्स के पास जारीकर्ता कंपनी से अपनी क्रेडिट सीमा बढ़ाने का विकल्प होगा. इससे यूजर्स को UPI प्लेटफॉर्म के माध्यम से सीधे जारीकर्ता बैंक या NBFC से अपनी क्रेडिट सीमा में वृद्धि को स्वीकार करने या आवेदन करने में मदद मिलेगी.