अगर आप एनपीसीआई (NPCI) के RuPay क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल कंपनी अपने रूपे कार्ड यूजर्स को एक सीमित समय के लिए खास ऑफर दे रही है. जिसके तहत वे खरीदारी पर 25 फीसद तक का कैशबैक पा सकते हैं. वे प्रति कार्ड लेनदेन पर अधिकतम 2,500 रुपए कैशबैक हासिल कर सकते हैं. ये ऑफर 15 मई से 31 जुलाई तक उपलब्ध होगा.
कंपनी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक ऑफर अवधि के दौरान ग्राहकों को कनाडा, जापान, स्पेन, स्विट्जरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, यूके और यूएस में ‘डिस्कवर’ नेटवर्क या ‘डिनर्स क्लब इंटरनेशनल’ पर की गई इन-स्टोर पॉइंट-ऑफ-सेल खरीदारी पर यह कैशबैक मिलेगा. कंपनी ने यह विशेष ऑफर गर्मियों की छुट्टियों में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर पेश किया है.
भारतीय यूजर्स को लुभाने की तैयारी
प्रोडक्ट प्रमुख कुणाल कलावतिया का कहना है कि इस गर्मी के सीजन में विश्व स्तर पर खास पर्यटक स्थलों में भारतीय यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो सकती है. इसी ट्रेंड और RuPay क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने इसमें कैशबैक देने का मन बनाया है. इससे RuPay के अंतर्राष्ट्रीय स्वीकृति नेटवर्क के साथ विस्तार में मदद मिलेगी. साथ ही कंपनी का मकसद अपने ग्राहकों को बेहतर लाभों के साथ सुरक्षित लेनदेन प्रदान करना है.
क्या होता है RuPay कार्ड?
RuPay एक डेबिट, क्रेडिट, अंतर्राष्ट्रीय, प्रीपेड और कॉन्टैक्सलेस कार्ड है, जिसे NPCI ने लॉन्च किया था. यह कार्ड घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह से काम करता है. इसका उपयोग एटीएम से नकदी निकालने और पीओएस मशीनों पर लेनदेन करने के लिए किया जा सकता है.