राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) नमो भारत ट्रेन यानी रैपिड रेल को मेरठ से मुजफ्फरनगर तक बढ़ा सकती है. NCRTC की योजना RRTS को दिल्ली से हरिद्वार तक बढ़ाने की तैयारी भी है, जिससे दिल्ली से हरिद्वार की यात्रा का समय घटकर सिर्फ दो घंटे रह जाएगा.
दो घंटे में पूरा होगा सफर
मुजफ्फरनगर और हरिद्वार तक प्रस्तावित विस्तार उन लाखों लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो इन शहरों के बीच यात्रा करते हैं. अगरपरियोजना योजना के अनुसार आगे बढ़ती है, तो दिल्ली से हरिद्वार तक की यात्रा केवल दो घंटों में पूरी की जा सकती है, जिससे यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा और क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी.
सर्वे के आधार पर निर्णय
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की हालिया बैठक के दौरान इन एक्सटेंशन के संबंध में डिटेल चर्चा हुई. परियोजनाओं से जुड़ी जरूरी चीजों का आकलन करने के लिए एक फिजिकल सर्वे करने पर सहमति जताई गई. इस प्रोजेक्ट से उस क्षेत्र के सामाजिक स्तर पर क्या बदलाव आएगा, साथ ही वहां के कितने लोगों को फायदा होगा, इन सभी जरूरी बातों को ध्यान में रखते हुए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने की बात कही गई है.
मेरठ के लिए जल्द शुरू होगी ट्रेन
आरआरटीएस, का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इसकी स्पीड 180 किमी प्रति घंटे है. 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर का डिस्टेंस पूरा करने के लिए यह ट्रेन चालू होगई है. अगला हिस्से में दुहाई और मेरठ साउथ स्टेशन के बीच 25 किलोमीटर के डिस्टेंस को पूरा किया जाएगा. इसके जल्द ही चालू होने की उम्मीद की जा रही है.
गणतंत्र दिवस समारोह पर झांकी
एक अन्य विकास में, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम की नमो भारत ट्रेन की रेप्लिका आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश की झांकी में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है. समृद्ध विरासत की थीम के तहत तैयार की गई झांकी में साहिबाबाद स्टेशन से शुरू होने वाली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) ट्रेन का प्रदर्शन किया जाएगा. उम्मीद है कि यह झांकी परेड का मुख्य आकर्षण होगी.