रिलायंस इंडस्ट्रीज लोकल एंटरटेनमेंट नेटवर्क वायाकॉम 18 मीडिया में पैरामाउंट ग्लोबल की पूरी 13.01% हिस्सेदारी खरीदेगी. ये डील 4,286 करोड़ रुपए में तय हुई है. इस डील के पूरे होते ही वायाकॉम 18 में रिलायंस की हिस्सेदारी 57.48% से बढ़कर 70.49% हो जाएगी. पैरामाउंट ग्लोबल जो हिस्सेदारी बेच रही है, वह उसके दो सब्सिडियरी कंपनियों की है. ये जानकारी दोनाें कंपनियों ने रेगुलेटरी फाइलिंग में दी.
वर्तमान में रिलायंस के पास वायाकॉम 18 के 57.48% शेयर हैं. Viacom18, मुख्य रूप से रिलायंस के स्वामित्व में है जो 40 टेलीविजन चैनलों का एक नेटवर्क संचालित करता है. इसमें कॉमेडी सेंट्रल, निकलोडियन और एमटीवी जैसे लोकप्रिय ब्रांड शामिल हैं.
इस डील के बाद भी अमेरिकी कंपनी पैरामाउंट वायाकॉम को अपने कंटेंट्स की लाइसेंसिंग देता रहेगा. अभी पैरामाउंट के कंटेंट रिलायंस के जियोसिनेमा पर स्ट्रीम किए जाते हैं. इस ट्रांजैक्शन का पूरा होना रिलायंस और वॉल्ड डिज्नी के बीच पहले से साइन मर्जर डील पर निर्भर है. हाल ही में, रिलायंस इंडस्ट्रीज, वायाकॉम 18 और वॉल्ट डिज्नी ने जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट साइन किया है. जिसमें वायाकॉम 18 को स्टार इंडिया में मर्ज किया जाएगा. नीता अंबानी नई कंपनी की चेयरपर्सन होंगी. वहीं वॉल्ट डिज्नी के पूर्व एग्जीक्यूटिव उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन होंगे.