हुरुन ग्लोबल की ओर से बुधवार को दुनिया की 500 सबसे मूल्यवान गैर-राज्य-नियंत्रित कंपनियों की सूची जारी की गई. जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) पिछले साल की तरह इस साल भी भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज 198 अरब डॉलर के कुल मूल्यांकन के साथ 44वें स्थान पर रही. हालांकि ग्लोबल रैंकिंग में कोई भी भारतीय कंपनी शीर्ष 40 रैंक में शामिल नहीं हुई. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में शीर्ष पर रहने वाली RIL की रैंकिंग में गिरावट आई है. ये पिछली बार से 10 स्थान नीचे गिर गई है, क्योंकि कंपनी की इस साल शुद्ध संपत्ति में 2 प्रतिशत की कमी आई है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (60) और एचडीएफसी बैंक 68वें पायदान पर रहें. इस दौरान टीसीएस की शुद्ध संपत्ति 14 प्रतिशत बढ़कर 158 अरब डॉलर हो गई. 2023 में इसकी रैंकिंग में पांच स्थान का सुधार हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक सहयोगी कंपनी के साथ विलय के बाद एचडीएफसी बैंक 43 स्थान आगे बढ़कर 68वें स्थान पर पहुंच गया है. इसके अलावा दो अन्य कंपनियां टाइटन और सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, शीर्ष 500 रैंकिंग में शामिल हुईं. टाइटन 90 नए स्टोरों के साथ विस्तार कर रहा है, वहीं सन फार्मा इज़राइल में प्रमुख अधिग्रहणों के कारण टॉप 500 की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुआ है.
लिस्ट से बाहर हुई अदानी ग्रुप की 3 कंपनियां
रिपोर्ट के मुताबिक बिनेंस और एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड सहित 48 कंपनियां अपने मूल्यांकन में गिरावट के कारण सूची से बाहर हो गईं. इनमें भारत के अदानी समूह की भी तीन कंपनियां जिनमें अदानी ट्रांसमिशन, अदानी ग्रीन एनर्जी और अदानी टोटल गैस शामिल हैं.
ChatGPT का दिखा प्रभाव
वैश्विक स्तर पर सूची में जिन दो कंपनियों का मूल्यांकन सबसे अधिक बढ़ा, वो थीं माइक्रोसॉफ्ट ($708 बिलियन) और एनवीडिया (697 बिलियन). ये दोनों कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर चैटजीपीटी से जुड़ी हैं. Microsoft ने ChatGPT की मूल कंपनी OpenAI में महत्वपूर्ण निवेश की घोषणा की है. दूसरी ओर, एनवीडिया कंपनी को अर्धचालक प्रदान करती है। पिछले साल इसकी संपत्ति तीन गुना हो जाने से इसने 14 पायदान की छलांग लगाई. हुरून रिपोर्ट के शोधकर्ता, अध्यक्ष और प्रमुख रूपर्ट हुगेवर्फ ने कहा कि ओपनएआई ने पहली बार 50 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन के साथ हुरुन ग्लोबल 500 में प्रवेश किया.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि यह पहली बार है जब पांच कंपनियों ने 1 ट्रिलियन डॉलर का मूल्यांकन पार किया है. इन कंपनियों में Apple, Microsoft, Alphabet, Amazon और Nvidia शामिल हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।