भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने कहा है कि महंगाई को काबू में लाने का काम अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि नीतिगत मोर्चे पर जल्दबाजी में उठाया गया कोई भी कदम कीमत के मोर्चे पर अबतक हमने जो सफलता हासिल की है, उसपर प्रतिकूल असर डाल सकता है.
केंद्रीय बैंक के बृहस्पतिवार को जारी मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के ब्योरे के अनुसार दास ने कहा था, ‘‘इस समय मौद्रिक नीति का रुख सतर्क होना चाहिए और यह नहीं मानना चाहिए कि महंगाई के मोर्चे पर हमारा काम खत्म हो गया है.’’
MPC की बैठक इस महीने छह से आठ फरवरी को हुई थी.
उन्होंने कहा कि MPC को महंगाई को नीचे लाने के ‘अंतिम छोर’ को सफलतापूर्वक पार करने के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए.
दास ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 6.5 फीसद पर बरकरार रखने के पक्ष में मतदान करते समय यह टिप्पणी की.
ब्योरे के अनुसार गवर्नर ने कहा कि इस समय जल्दबाजी में उठाया गया कोई भी कदम अब तक हासिल की गई सफलता को कमजोर कर सकता है
चीनी कंपनियों के शेयर करीब तीन फीसद की गिरावट के साथ बंद
Published - February 22, 2024, 06:49 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।