मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) टेलिकॉम के बाद अब मीडिया और एंटरटेनमेंट की दुनिया में तहलका मचाने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लंदन में रिलायंस इंडस्ट्रीज और एंटरटेनमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी वॉल्ट डिज्नी के बीच एक नॉन-बाइंडिंग डील हुई है. दोनों कंपनियों की साथ मिलकर देश में सबसे बड़ी मीडिया और एंटरटेनमेंट बिजनस खड़ा करने की योजना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फरवरी तक इस डील के पूरा होने की संभावना है. दोनों कंपनियों के बीच होने वाला समझौता नकद और स्टॉक में होगा जिसमें रिलायंस की 51 फीसद और डिज्नी की 49 फीसद की हिस्सेदारी होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लंदन में केविन मेयर और मुकेश अंबानी की करीबी मनोज मोदी के बीच बैठक हुई है. जानकारी के मुताबिक इस मर्जर डील में स्टार इंडिया और वायकॉम18 का सारा ऑपरेशन शामिल है. गौरतलब है कि स्टार इंडिया के भारत में 77 चैनल और वायकॉम18 के 38 चैनल हैं यानी दोनों को मिलाकर कुल 115 चैनल हैं. साथ ही इसमें दो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जियो सिनेमा भी शामिल हैं. फाइनेंशियल ईयर 2023 में डिज्नी स्टार का नेट प्रॉफिट 1,272 करोड़ रुपये रहा जबकि डिज्नी प्लस हॉटस्टार को 748 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. दूसरी तरफ, वायकॉम 18 का नेट प्रॉफिट 11 करोड़ रुपये था. गौरतलब है कि दोनों कंपनियों में कई महीनों से बातचीत चल रही है.
डिज्नी इंडिया के प्रवक्ता या रिलायंस की ओर से अभी तक इस डील को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. विशेषज्ञों का कहना है कि रिलायंस की सहयोगी कंपनी वायकॉम18 की स्टेप डाउन सब्सिडियरी बनाने की तयारी हो रही है. स्टॉक स्वैप के जरिए स्टार इंडिया का मर्जर किया जाएगा जिसके बाद इसमें रिलायंस की 51 परसेंट और डिज्नी की 49 परसेंट हिस्सेदारी होगी.