ब्रिटेन की मशहूर ऑनलाइन फैशन कंपनी ASOS के प्रोडक्ट्स अब भारत में भी मिलेंगे. इस ब्रांड के फैशन प्रोडक्ट्स बेचने के लिए रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने एक लॉन्ग टर्म एग्रीमेंट किया है. लाइसेंसिंग समझौते के तहत, रिलायंस रिटेल भारत में सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर ASOS के प्रोडक्ट्स ग्राहकों को उपलब्ध कराएगा. ASOS के प्रोडक्ट 200 से अधिक बाजारों में उपलब्ध हैं.
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि हम अपने फैशन फैमिली में ASOS का स्वागत करते हैं, वैश्विक फैशन रुझानों को भारत के बाजारों तक लाने के हमारे कमिटमेंट में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह साझेदारी भारत के प्रमुख रिटेल मार्केट्स में हमारी मजबूत स्थिति को दिखाती है. साथ ही यह सुनिश्चित करती है कि हमारे ग्राहकों की पहुंच अत्याधुनिक फैशन तक हो, वो फैशन जो वे चाहते हैं.
ASOS के सीईओ जोस एंटोनियो रामोस ने कहा कि रिलायंस रिटेल के साथ मिलकर, हम भारत में ग्राहकों के लिए अपने कुछ फैशन-आधारित ब्रांड लाने के लिए उत्साहित हैं, जिसमें ASOS डिज़ाइन भी शामिल है, जो पूरी दुनिया में सबसे बड़े ब्रिटिश फैशन ब्रांडों में से एक है.
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (रिलायंस रिटेल), आरआईएल (रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड) समूह के तहत सभी खुदरा कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है. रिलायंस रिटेल कुल 18,836 से अधिक स्टोर और डिजिटल ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों का एक एकीकृत ओमनी-चैनल नेटवर्क संचालित करती हैं. रिलायंस रिटेल ने अपनी न्यू कॉमर्स पहल के माध्यम से 30 लाख से अधिक व्यापारियों के साथ साझेदारी की है.
Published - May 16, 2024, 04:25 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।