प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक को तगड़ा झटका लगा है. भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. आरबीआई ने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने पर भी बैन लगा दिया है.
क्यों की गई कार्रवाई?
केंद्रीय बैंक ने नियमों की अनदेखी की वजह से यह कार्रवाई की है. रिजर्व बैंक ने ये कार्रवाई 2022 और 2023 के आईटी जांच के बाद की है. दरअसल, कोटक महिंद्रा बैंक के आईटी सिस्टम में खामियां पाई गई थी. इसके बाद, आरबीआई ने कोटक बैंक से इन खामियों को लेकर स्पष्टीकरण भी मांगा था. लेकिन कोटक बैंक की तरफ से दी गई सफाई से केंद्रीय बैंक संतुष्ट नहीं था.
गौरतलब है कि कोटक महिंद्रा बैंक का क्रेडिट कार्ड बिजनेस कुल बिजनेस का लगभग 3.8 फीसद है. ऐसे में इस तरह का प्रतिबंध बैंक पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा.
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
इससे पहले, केंद्रीय बैंक ने दिसंबर 2020 में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी पर भी नए कार्ड जारी करने और नए डिजिटल इनीशिएटिव शुरू करने पर रोक लगा दी थी. दरअसल केंद्रीय बैंक लगातार बैंकों के आईटी सिस्टम पर नजर बनाए रखता है.
क्रेडिट कार्ड मार्केट में बैंक की क्या है स्थिति?
गौरतलब है कि कोटक महिंद्रा बैंक का क्रेडिट कार्ड बिजनेस कुल बिजनेस का लगभग 3.8 फीसद है. ऐसे में इस तरह का प्रतिबंध बैंक पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा.