RBI: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अब IIFL फाइनेंस लिमिटेड और JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड (JMFPL) की स्पेशल ऑडिट शुरू करने जा रहा है. 12 अप्रैल, 2024 से इन कंपनियों की ऑडिट शुरू होगी. इसके लिए नियामक ने ई-टेंडर जारी किया है. आरबीआई ने ग्राहकों के हितों को देखते हुए इन दोनों ही कंपनियों पर नियमों के उल्लंघन के मामले में प्रतिबंध लगा दिया था.
ऑडिट के बाद प्रतिबंध की समीक्षा
इस ऑडिट में पाई गई खामियों को दूर करने के बाद ही इसके प्रतिबंध की समीक्षा की जाएगी. गौरतलब है कि नियामक ने IIFL फाइनेंस को किसी भी तरह से नए गोल्ड लोन लेन-देन पर रोक लगा दिया है, जबकि JMFPL के शेयरों और डिबेंचर के फाइनेंसिंग पर भी रोक लगा दिया गया है.
आरबीआई ने दी जानकारी
आरबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इन दोनों कंपनियों की ऑडिटिंग के लिए आरबीआई ने ई-टेंडर जारी किया है. जो भी फर्म इन कंपनियों के ऑडिट में इंटरेस्टेड हों वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. नियामक की तरफ से चुने गए फर्म को 12 अप्रैल, 2024 को ऑडिट का काम सौंपा जाएगा. इतना ही नहीं, इन कंपनियों की फॉरेंसिक ऑडिट के लिए सेबी को जिम्मेदारी दी जा सकती है.
क्यों हुई थी कार्रवाई?
JM फाइनेंशियल पर 5 मार्च, 2024 को आरबीआई ने प्रतिबंध लगा दिया था. इसके तहत केंद्रीय बैंक ने इसके शेयरों और डिबेंचर के खिलाफ फाइनेंस प्रोवाइडर पर रोक लगा दी. इसमें आईपीओ के लिए लोन का लेन-देन भी शामिल था. गौरतलब है कि IIFL फाइनेंस के 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में गोल्ड लोन की शाखाएं हैं, जिनमें करीब 15,000 कर्मचारी हैं. इसी साल 4 मार्च को आरबीआई ने IIFL फाइनेंस के नए गोल्ड लोन लेने और बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया था. आरबीआई ने इसकी खामियों को देखते हुए ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए पर सख्ती दिखाई थी. IIFL फाइनेंस ग्रुप के कुल एयूएम में 31 दिसंबर, 2023 तक 32 फीसद या 24,692 करोड़ रुपये गोल्ड लोन का हिस्सा है.