आर्थिक संकट से जूझ रही प्रमुख एडटेक कंपनी बायजू को हाल ही में बड़ी राहत मिली है. मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल समूह के चेयरमैन रंजन पई ने बायजू के डेविडसन केम्पनर से लिए गए 1,400 करोड़ रुपए के कर्ज का अधिग्रहण किया है. उन्होंने एईएसएल को आगे बढ़ाने में प्राथमिक शेयरधारक बायजू और इसके संस्थापक बायजू रवींद्रन के साथ साझेदारी की है.
पई के निवेश से बायजू और डेविडसन केम्पनर के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद खत्म हो गया है. यह विवाद तब शुरू हुआ, जब बायजू ने ऋणदाताओं की किस्तों का भुगतान नहीं किया था.
बता दें बायजू ने मार्च में डेविडसन केम्पनर के साथ 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाने के लिए एक समझौता किया था, जिसमें से उसे पहली किस्त में 10 करोड़ डॉलर मिले थे. मगर शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ विवाद के बाद डेविडसन केम्पनर से बाकी पैसा जारी नहीं किया गया.
सूत्रों के मुताबिक रंजन पई ने आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) में डेविडसन केम्पनर के ऋण जोखिम का अधिग्रहण कर लिया है. लेनदेन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
Published - November 11, 2023, 03:10 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।