अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का महौल है. हर जगह दीवाली जैसा उत्सव मनाने की तैयारी है. इसी कारण केंद्र सरकार ने सभी सरकारी दफ्तरों में इस दिन आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है. इस सिलसिले में सर्कुलर जारी कर सूचना दी गई है. केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को केंद्रीय कर्मचारियों को आधे दिन का अवकाश दिया जाएगा.
सर्कुलर के मुताबिक 22 जनवरी को पूरे भारत में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगे. जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारी जनभावनाओं को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि अयोध्या में आयोजित होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव पूरे भारत में मनाया जाएगा. सभी सरकारी कर्मचारी उत्सव में भाग ले सकें और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण देख सकें इसके लिए यह निर्णय लिया गया है.
इन राज्यों में भी छुट्टी का ऐलान
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, हरियाणा और छत्तीसगढ़ ने सबसे पहले सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया. इसके अलावा बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर 22 जनवरी को देश भर के सभी कोर्ट में छुट्टी घोषित करने का अपील की है.
दीवाली जैसा उत्सव मनाने की तैयारी
राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों से फीडबैक लिया है. मंत्रियों से देशभर में दीवाली जैसा उत्सव मनाने के लिए कहा गया है. कहा ही अपील की गई है कि वे 22 जनवरी को अपने घरों में दीप जलाएं और गरीबों को खाना खिलाएं.