अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कई एयर लाइन कंपनियां नए-नए ऑफर पेश कर रही है. स्पाइसजेट एयरलाइन भी इस मौके पर 1,622 रुपये में लोगों को हवाई सफर का मौका दे रही है. इस ऑफर के तहत ग्राहक 28 जनवरी तक टिकट खरीद सकते हैं. यात्री इस ऑफर के तहत 22 जनवरी से 30 सितंबर तक की टिकट बुक कर सकते हैं. यह ऑफर नॉन-स्टॉप घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए वैलिड है.
कंपनी स्पाइसमैक्स पर भी 30 फीसदी तक डिस्काउंट दे रही है. इस ऑफर के तहत यात्री मुंबई-गोवा, दिल्ली-जयपुर और गुवाहाटी-बागडोगरा जैसी रूट्स पर टिकट बुक करा सकता है. स्पाइसजेट ने साथ ही एक फरवरी से देश के कई शहरों से अयोध्या के लिए फ्लाइट्स शुरू करने का फैसला किया है. एयरलाइन की चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, दरभंगा, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से अयोध्या के डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने जा रही है..
दूसरी कंपनियों की फ्लाइट्स
एयरलाइन इंडिगो, एयर इंडिया और अकासा एयर जैसी कई एयरलाइन कंपनियां अयोध्या के लिए उड़ानें शुरू करने की घोषणा की जा चुकी है. देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी अलग-अलग शहरों से अयोध्या के लिए उड़ान सेवा शुरू करने का ऐलान किया है. इंडिगो दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई से अयोध्या के लिए फ्लाइट्स संचालित कर रही है. वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद से अयोध्या के बीच फ्लाइट्स शुरू करने का ऐलान किया है. अकासा पुणे से अयोध्या के बीच फ्लाइट का शुरू करने जा रही है. यह फ्लाइट दिल्ली होते हुए जाएगी. इसकी शुरुआत 15 फरवरी 2024 से होगी.