सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) का कुल मुनाफा वित्त वर्ष 2023-24 में 35 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 1.4 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है. आंकड़ों के अनुसार, 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने 2022-23 में कुल 1,04,649 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में अर्जित 1,41,203 करोड़ रुपए के कुल लाभ में से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का कुल मुनाफे में 40 फीसद से ज्यादा का योगदान रहा.
कितना रहा SBI का मुनाफा
SBI ने पिछले वित्त वर्ष 2022-23 (50,232 करोड़ रुपए) से 22 फीसद ज्यादा 61,077 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया. फीसद में बात करें तो दिल्ली स्थित पंजाब नेशनल बैंक का शुद्ध लाभ सबसे ज्यादा 228 फीसद बढ़कर 8,245 करोड़ रुपए रहा. इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 62 फीसद बढ़ोतरी के साथ 13,649 करोड़ रुपए और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का 61 फीसद बढ़ोतरी के साथ 2,549 करोड़ रुपए मुनाफा रहा.
बैंक ऑफ इंडिया का कितना रहा मुनाफा
बैंक ऑफ इंडिया (BoI) ने 57 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 6,318 करोड़ रुपए, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 56 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 4,055 करोड़ रुपए और चेन्नई स्थित इंडिया बैंक ने 53 फीसद की बढ़त के साथ 8,063 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया.
इन बैंकों का घटा मुनाफा
बीते वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों में से केवल पंजाब एंड सिंध बैंक के लाभ में गिरावट दर्ज की गई. पंजाब एंड सिंध बैंक का सालाना शुद्ध लाभ 55 फीसद की गिरावट के साथ 595 करोड़ रुपए हो गया. बैंक ऑफ बड़ौदा (17,788 करोड़ रुपए) और केनरा बैंक (14,554 करोड़ रुपए) ने 10,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का वार्षिक लाभ दर्ज किया.
Published - May 14, 2024, 04:37 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।