केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कटौती की है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर यह जानकारी दी है. यह घोषणा लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले की गई है. संशोधित कीमत 15 मार्च सुबह 6 बजे से प्रभावी होगी.
मंत्री ने कहा, “पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए की कमी करके देश के प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का कल्याण और सुविधा हमेशा उनका लक्ष्य है.”
हरदीप सिंह ने कहा है कि 14 मार्च, 2024 को भारत में पेट्रोल औसतन 94 रुपए प्रति लीटर है, लेकिन इटली में ₹ 168.01- यानी 79 फीसद ज्यादा है; फ्रांस में 166.87 रुपए यानी 78 फीसद अधिक है; जर्मनी में 159.57 रुपए यानी 70 फीसद अधिक है और स्पेन में 145.13 रुपए यानी 54 फीसद ज्यादा है.
पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा, “पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी से उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा और डीजल से चलने वाले 58 लाख से अधिक भारी माल वाहनों, 6 करोड़ कारों और 27 करोड़ दोपहिया वाहनों की परिचालन लागत कम हो जाएगी.”
राजस्थान में सबसे ज्यादा घटे पेट्रोल के दाम
राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में दो फीसद की कमी की है. इससे राजस्थान के हर जिले में कम से कम साढ़े 3 रुपए पेट्रोल-डीज़ल पर जरूर कम होंगे. राजस्थान में अब 31.04 फीसद की जगह 29.04 फीसद वैट लगेगा.