सरकार ने उन चीनी पेशेवरों के लिए वीजा मंजूरियों को सुव्यवस्थित करने के लिए एक मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की है, जिनकी विशेषज्ञता की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत विक्रेताओं या वेंडर को जरूरत है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
कुछ कंपनियों ने अगस्त में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना पर एक हितधारक परामर्श बैठक में वीजा मुद्दे को उठाया था.
उस समय सरकार ने कहा था कि वह उन वीजा-संबंधी मामलों को सुलझाने की कोशिश कर रही है जहां वेंडर को चीनी पेशेवरों की विशेषज्ञता की जरूरत होती है.
अधिकारी ने कहा, “हमने वीजा मुद्दे को हल करने के लिए पीएलआई इकाइयों के लिए एक एसओपी बनाई है. उनके वीजा के लिए हमारे पास एक प्रणाली है जिसके तहत उनकी वीजा मंजूरी को सुसंगत किया जाएगा.’’
पीएलआई योजना की घोषणा 2021 में दूरसंचार, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन जैसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान (व्हाइट गुड्स), कपड़ा, चिकित्सा उपकरणों के विनिर्माण, वाहन, विशेष इस्पात, खाद्य उत्पाद, उच्च दक्षता वाले सौर पीवी मॉड्यूल, उन्नत केमिस्ट्री सेल बैटरी, ड्रोन और फार्मा जैसे 14 क्षेत्रों के लिए की गई थी. इसके तहत 1.97 लाख करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे.
Published - November 8, 2023, 07:12 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।