मशहूर फिनटेक कंपनी पेटीएम अब राइडिंग प्लेटफॉर्म ओला-उबर को मात देने की तैयारी में है. दरअसल पेटीएम कुछ चुनिंदा शहरों में अपने ऐप से ऑटो रिक्शा बुकिंग की सुविधा देने वाला है. इसके लिए कंपनी ने सरकारी प्लेटफॉर्म ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) का सहारा लिया है. हालांकि पेटीएम ऐप पर अभी यह फीचर टेस्टिंग मोड में है, लिहाजा मौजूदा समय में यह अभी कुछ ही यूजर्स को दिखाई दे रहा है.
पेटीएम ऑटो का यह विकल्प शुरुआती दौर में दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई के लिए है, बाद में इसका विस्तार किया जाएगा. ऐसे में लोग आने-जाने के साधन के लिए अब ओला-उबर के अलावा पेटीएम से भी अब ऑटो रिक्शा बुक कर सकेंगे. पिछले दो वर्षों में फिनटेक कंपनी पेटीएम ने कई ई-कॉमर्स सेग्मेंट में ओएनडीसी के साथ टेस्टिंग और लाइव किया है, इनमें फूड डिस्ट्रिब्यूशन, किराना, फैशन और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कई कैटेगरियां शामिल हैं.
Namma Yatri के सपोर्ट से काम करेगा ये फीचर
पेटीएम ऐप पर ऑटो बुकिंग की सुविधा Namma Yatri के सपोर्ट से काम करेगी. इसमें यह लेन-देन में सेलर साइड ऐप के तौर पर काम कर रही है. Namma Yatri ड्राइवर्स से सब्सक्रिप्शन के जरिए इन ट्रिप्स पर पैसे कमाती है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक बायर साइड के ऐप्स हर राइड पर ड्राइवर्स से कमीशन ले सकते हैं. पिछले दो साल में Namma Yatri ने दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु समेत 7 शहरों में 3.73 करोड़ राइड्स कराई हैं, इनमें से अधिकतर ऑटो राइड्स थीं. अब यह कैब बुकिंग्स भी शुरू कर रही है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र का कहना है कि आने वाले समय में इस पर कैब बुकिंग भी करा सकते हैं.
क्या है ONDC?
ओएनडीसी एक सरकारी प्लेटफॉर्म है, जो यूपीआई की तरह डिजिटल रूप में काम करता है. यह दुकानदारों-खरीदारों को ऑनलाइन मार्केटप्लेस मुहैया कराता है. इस पर ओला, फोनपे, मीशो और शिपरॉकेट जैसी कंपनियां भी आ चुकी हैं. ओएनडीसी पर पेटीएम का जो फीचर है, उसे एक अलग कंपनी पाई प्लेटफॉर्म्स ऑपरेट करती है और इसमें पेटीएम की कोई हिस्सेदारी नहीं है बल्कि इसमें पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा की हिस्सेदारी है. पाई प्लेटफॉर्म का ओएनडीसी ऐप पाईपाई (PaiPai) कुछ समय पहले गलती से गूगल प्लेट स्टोर पर लॉन्च हो गया था लेकिन फिर इसे हटा लिया गया था.